Sat. Sep 21st, 2024

जिला व जनपद पंचायत सीईओ पहुँचे चारवाही व पीपरछेड़ी,,, गौठान परिसर में निर्मित कम्पोस्ट वर्मी, टांका का किया आकस्मिक निरीक्षण

बालोद । छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की महत्वपूर्ण गोधन योजना के तहत 2 रुपये प्रति किलो की भाव से खरीदी कर कम्पोस्ट खाद बनाया जा रहा, जिनकी रखरखाव के लिए लाखों रुपये खर्च कर गौठान परिसर में वर्मी टांका अस्थाई निर्माण किया गया। गोबर खरीदी व कम्पोस्ट खाद की रख रखाव की जानकारी अधिकारियों द्वारा लिया गया।


गौठान परिसर में पाए गए अनियमितताओं को शीघ्र पूर्ण करने व परिसर को स्वच्छ बनाये रखने सरपंच को हिदायत दिया गया।

इस दौरान प्रमुख रूप से जिला पंचायत सीईओ,जनपद पंचायत सीईओ, सहायक आन्तरिक लेखा एवं करारोपण निरीक्षण अधिकारी नरेश चन्द्राकर, सरपंच योगराज अंगारे, सचिव रोशन यादव, रोजगार सहायक निधि साहू, गौठान समिति अध्यक्ष हुकुमचंद साहू व स्व सहायता समूह के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Related Post

You cannot copy content of this page