मोहला के 16 संकुलों में हुआ टीएलएम का प्रदर्शन,शिक्षको ने प्रस्तुत किया नवाचारी विधि से पढ़ाई कराने के मॉडल
शिक्षा विभाग मोहला का अग्रणी कदम
मोहला। ब्लॉक के 16 संकुल केंद्रों में प्राथमिक व माध्यमिक स्तर के शिक्षको द्वारा सहायक शिक्षण सामग्री टीएलएम का प्रदर्शन किया गया। सहायक बीईओ राजेन्द्र कुमार देवांगन ने जानकारी दिया कि अध्यापन कार्य मे शिक्षको द्वारा बच्चो की समझ बनाने के लिए अपने शिक्षण में सहायक उपकरण या चीज़ों का इस्तेमाल किया जाता है। इन्ही सामग्रियों को टीएलएम के रूप में सभी संकुल केंद्रों में शिक्षको द्वारा प्रदर्शित किया गया। इस कड़ी में एबीईओ देवांगन द्वारा उरवाही, बीईओ अम्बादे व बीआरसी वर्मा द्वारा पेंदाकोड़ो संकुल के टीएलएम का अवलोकन किया गया।
एबीईओ देवांगन ने बताया कि टीएलएम प्रदर्शनीय भोजटोला में भुनेश्वर विश्वकर्मा, आलकंहार में पिलालाल देशमुख, दनगढ़ में गजेंद्र यादव, दुगाटोला में मार्टिन मसीह, डुमरटोला में ओमप्रकाश देशमुख, गोटाटोला में आलोक मसीह, ककई पार में घनश्याम सिंह देशमुख, कंदाड़ी में केवल साहू, कोर्रामटोला में रूपेंद्र नंदे, उरवाही में बंशीलाल निषाद, वासडी में रमेश कोर्राम, पेंदाकोड़ो में विष्णु निषाद , पाटन खास में कुमार डिल्ला, मोहला में मलेश मालेकर, शेरपार में प्रदीप मण्डावी, रेंगाकठेरा में विष्णु साहू के नेतृत्व में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। ब्लॉक स्तर पर बीआरसी वर्मा का मार्गदर्शन रहा।
इस कड़ी में पढ़ई तुहर दुआर के जिला मीडिया प्रभारी सतीश ब्यौहरे ने मोहला के संकुल समन्वयको व विभाग अधिकारियों के प्रयासों की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि मोहला प्रारम्भ से ही शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहा है तथा ब्लॉक के शिक्षको में नवाचारी सोच बहुत है। सफल आयोजन के लिए विधायक इन्द्रशाह मण्डावी व समाज सेवी संजय जैन ने भी शिक्षा विभाग को बधाई दी है।