कंदाड़ी संकुल में हुई संकुल स्तरीय टीएलएम प्रदर्शनी, सभी शिक्षको ने विभिन्न विषयो की अवधारणा समझाने के उद्देश्य से बनाया शिक्षण अधिगम सामग्री
भाषा और गणित विषयो का TLM रहा आकर्षण का केंद्र
मोहला। संकुल कंदाड़ी में संकुल स्तरीय टी एल एम प्रदर्शनी कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम मे संकुल कंदाड़ी के प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के समस्त शिक्षको द्वारा स्वनिर्मित टी एल एम का प्रदर्शन किया गया। सभी शिक्षको ने विभिन्न विषयो पर आधारित टी एल एम का कक्षा मे उपयोग करने के तरीके एवं उद्देश्य को बताया गया। संकुल समन्वयक केवल साहू ने बताया कि टी एल एम मे सभी शिक्षको ने मुख्य रूप से भाषा एवं गणित विषयो को फोकस किया गया क्योंकि वर्तमान मे पढाई तुंहर दुआर कार्यक्रम मे इन्ही दो विषयो पर समझ बनाने का प्रयास कर आंकलन किया जा रहा है। टी एल एम प्रदर्शनी में माध्यमिक स्तर से मा. शा. पारडी, मा. शा. कनेरी एवं मा. शा. उमरपाल का चयन किया गया वही प्राथमिक स्तर पर प्रा. शा. कनेरी, प्रा. शा. रामगढ़ एवं प्रा. शा. राजाडेरा का चयन किया गया।
इस अवसर पर टेपसिह यादव प्राचार्य हाईस्कूल कंदाड़ी, केवल साहू समन्वयक संकुल कंदाड़ी के साथ-साथ संकुल केन्द्र कंदाड़ी अधीनस्थ समस्त शिक्षक एवं हाईस्कूल कंदाड़ी के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।संकुल कंदाड़ी के इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बीईओ रोहित अम्बादे, एबीईओ राजेन्द्र कुमार देवांगन व बीआरसी खोमलाल वर्मा ने सीएसी सहित सभी शिक्षको को बधाई प्रेषित किया है। उल्लेखनीय है कि कोविड 19 के बाद भी शिक्षको में अध्यापन को लेकर उत्साह बना हुआ है।