November 22, 2024

BREAKING-नेशनल हाइवे पर चिटौद में वकील से अज्ञात ऑटो चालक व साथी ने की लूटपाट, 25 हजार नकदी व मोबाइल छिनकर भागे, पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी

बालोद/ गुरुर – बड़े शहरों की तर्ज पर बालोद के गांव में भी अब लूटपाट होने लगी है. मामला धमतरी शहर से लगे हुए नेशनल हाइवे स्थित बालोद जिले के गांव चिटौद का है. जहां बीती रात करीब 10 बजे के बाद एक वकील नगेन्द्र भदौरिया निवासी लाल बाग , स्टैट बैंक कालोनी जगदलपुर जिला बस्तर से लूटपाट हो गई. लूटपाट किसी और ने नहीं बल्कि रात में उन्हें बस बैठाने के आड़ में मदद के बहाने ऑटो चालक व एक अज्ञात व्यक्ति ने की. प्रार्थी नरेंद्र ने बताया मैं  आयकर सलाहकार का काम करता हूं. 24 मार्च  को आयकर संबंधी कार्य से रायपुर कार्यालय गया था, जहां से शाम को महेन्द्रा बस से वापस दौरान धमतरी बस स्टापेज में पानी लेने के लिए गया था. पानी लेकर लौटते तक बस निकल जाने से बस का पिछा करने एक अज्ञात आटो जिसमें दो अज्ञात व्यक्ति सवार थे, में बैठकर बस का पिछा करते हुए ग्राम चिटौद तक पहुंचे. बस आगे निकल जाने से अज्ञात आटो के चालक व उसका साथी मुझे चिटौद के सुनसान रास्ता में ले जाकर मारपीट कर मेरे पहने शर्ट सहित एवं पेंट के जेब में रखे करीब 20-25 हजार रूपये एवं सैमसंग मोबाईल फोन जिसमें बीएसएनएल का सिम लगा हुआ है कीमती 15000 रूपये को लुट कर ले गया

मदद के बहाने आया आरोपी

नरेंद्र ने बताया वह रायपुर से शाम को जगदलपुर लौटने के समय महेन्द्रा बस से वापसी के समय धमतरी बस स्टैण्ड में लगभग 10 बजे पहुंचा बस रूकने पर मै बस से पानी लेने निचे उतरा उसी बीच बस आगे निकल गयी , तब मै बस को आगे स्टापेज में पकडने हेतु रिक्शा ले कर जाने लगा थोडी दुर जाने के बाद उस आटो में चालक के साथ उसका साथी था आटो में मुझे बैठा कर बस तक मुझे पहुंचाने हेतु मदद का आश्वासन दिया तब मैं आटो में बैठ गया, आटो से पुराना बस स्टैण्ड पहुंचा तब तक बस आगे निकल चुकी थी, आटो चालक व उसका साथी मुझे बोले आगे बस को पकड़ लेंगे कहकर आटो को धमतरी से लेकर आगे की ओर तेजी से बढ़ाया.

सुनसान रास्ते में ले गया ऑटो

बस रास्ते में नही मिली, चिटौद बस्ती पहुंचने पर आटो चालक मेन रोड से सुनसान रास्ते में मोड कर ले जाने लगा तब मैं इधर कहा ले जा रहे हो बोल कर आटो रोकने लगा, इतने में आटो चालक थोडी दुर अंधेरे में आटो खडी कर आटो चालक व उसका साथी मुझसे मारपीट किये मेरे शर्ट पेंट के जेब में रखे लगभग 20-25 हजार रूपये लुट लिये ,मेरे मोबाईल को लुट लिया तथा आटो भटगांव रोड की ओर आगे ले गये , आटो चालक ने मेरे मोबाईल से 2 बार किसी से बात भी की। इस घटना के पश्चात मै थाने पहुंचा. मारपीट से मेरे बाये हाथ में , पीठ में तथा मेरे पैर में चोट आयी है। गुरुर पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 394 का केस दर्ज कर संदेहियों की तलाश कर रही है. मामले में धमतरी पुलिस की भी मदद ली जा रही है क्योंकि ऑटो वाला धमतरी क्षेत्र से ही था.

You cannot copy content of this page