November 22, 2024

संकुल केंद्र रेंगाकठेरा में सहायक शिक्षण सामग्री प्रदर्शित कर दी गई जानकारी

मोहला । मोहला ब्लॉक के संकुल रेंगाकठेरा में बुधवार को संकुल स्तरीय शिक्षक शिक्षण सहायक सामग्री टीएलएम मेला का आयोजन किया गया। इसमें संकुल केंद्र अंतर्गत 10 प्राथमिक शाला, पांच माध्यमिक शाला के लगभग 40 शिक्षकों ने सहायक शिक्षक सामग्री का निर्माण कर प्रदर्शित किया, जो भाषा, गणित, अंग्रेजी, विज्ञान से संबंधित मॉडल थे। यह मॉडल बच्चों को सीखने सिखाने के लिए सहायक है। संकुल प्रभारी एवं संकुल समन्वयक विष्णु साहू के नेतृत्व में तथा कोरोना वायरस गाइडलाइन का पालन करते हुए मेला संपन्न कराया।

इस अवसर पर शासकीय हाई स्कूल के प्राचार्य वीके प्रजापति, सईद कुरेशी, युगल किशोर, सिन्हा, बीरेंद्र ध्रुव, गिरधारी पटेल एवं सभी शिक्षकों के द्वारा मॉडलओं का अवलोकन एवं उनसे जुड़ी जानकारी ली। इस प्रदर्शन मेला में प्राथमिक विभाग से प्रथम स्थान शासकीय प्राथमिक शाला रेंगाकठेरा, द्वितीय स्थान शासकीय प्राथमिक शाला बीच पारा पाउरखेड़ा, तृतीय स्थान शासकीय प्राथमिक शाला भालापुर को मिला। वही माध्यमिक विभाग में प्रथम स्थान माध्यमिक शाला केवटटोला, द्वितीय स्थान शासकीय कन्या माध्यमिक शाला रेंगाकठेरा, तृतीय स्थान शासकीय माध्यमिक शाला बालापुर को मिला। ब्लॉक मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा ने कहा कि सभी शिक्षकों के द्वारा बेहतरीन लाजवाब मॉडल प्रदर्शित किया गया और प्रतिवर्ष ऐसी कार्यक्रम बिल्कुल होता रहे एवं सभी शिक्षकों को बधाई दी गई।

You cannot copy content of this page