November 22, 2024

विधायक संगीता ने लगवाया मास्क पहनकर टीका, लोगों को दी जागरूकता की सीख

गुरूर । संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र के विधायक संगीता सिन्हा ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरूर में जाकर कोविड-19 का टीका लगाया। इस दौरान टीका लगाते समय विधायक संगीता सिन्हा ने मास्क पहना और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया और अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया में भी जारी की। जो टीका लगाते हुए हैं। ऐसा करने का उद्देश्य उनका दूसरे लोगों को भी जागरूक करना है। विधायक संगीता सिन्हा ने टीका लगवा कर कहा कि खतरा अभी टला नहीं है। इसलिए मास्क जरूर पहनते रहे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी जरूर करें। सभी स्वस्थ रहें और सुरक्षित रहे।उन्होंने होली को लेकर कहा कि होली मनाए पर दो गज की दूरी भी अपनाएं। राज्य सरकार द्वारा जो भी गाइडलाइन जारी किया गया है उनका पालन करें। विधायक संगीता सिन्हा ने कहा कि हमारी जागरूकता ही सुरक्षा का बड़ा उपाय है। हम जितने अधिक जागरूक होंगे। हम कोरोना से उसने ही सुरक्षित रहेंगे। इसलिए खुद जागरूक रहें और परिवार के अन्य सदस्यों को भी जागरूक करें। ताकि बीमारी किसी की ना हो। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के सभी जनता से यह अपील किया कि टीकाकरण पूरी तरह से सुरक्षित है। इसे लगवाने में बिल्कुल संकोच न करें और जब भी आपकी बारी आती है इसे संबंधित सेंटर में जाकर जरूर लगवाएं और अन्य लोगों को भी लगाने के लिए प्रेरित करें। कोविड के नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील उन्होंने बार-बार जनता से की है। मास्क पहनने को लेकर भी उन्होंने नसीहत दी है । भीड़-भाड़ व असुरक्षित क्षेत्र में जाने से बचने की अपील भी उन्होंने की है।

You cannot copy content of this page