November 22, 2024

कॉलेज में अव्यवस्था का आलम, समस्या दूर करने के बजाय कहा जा रहा दुर्ग यूनिवर्सिटी चले जाओ

बालोद। शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालोद परीक्षा फॉर्म जमा हो रही है और महाविद्यालय परिसर में रिजल्ट प्रदान किया जा रहा है। जिसमें कॉलेज में पूरा असुविधा है। यहां पर स्टाफ जिम्मेदारी लेने से मुकर रहे हैं।

छात्र देवेंद्र कुमार, कमलकांत देशलहरे, लेखराज साहू, आयुष राजपूत ,गजेंद्र कुमार ने बताया कि यहां पर छात्रों को अत्यंत असुविधा हो रही है। पंजीयन फॉर्म में त्रुटि, विषय चेंज और एप्लीकेशन नंबर की जानकारी कॉलेज से प्राप्त नहीं हो रही। प्रिंसिपल आ नहीं रहे हैं। कॉलेज प्रशासन कह रहें हैं कि हमारे पास स्टाफ नहीं है। देवेंद्र कुमार साहू ने बताया कि हेल्प डेस्क अभी तक बनाया नहीं गया है। हवाबाजी चल रही है कि इसकी सुविधा प्राप्त है। साथ ही छात्रों को बहुत सी असुविधा हो रही है। हम सब उनकी मदद की कोशिश कर रहे हैं और यहां छोटी छोटी असुविधा में होने पर यूनिवर्सिटी चले जाओ बोलते है। परिसर में कोई जवाबदारी नहीं है।

छात्रों का कहना है कि कॉलेज में हेल्प डेस्क होना चाहिए और साथ ही छात्रों की हर सुविधा के लिए कालेज स्टाफ दिया जाए। यूनिवर्सिटी कह रही है कि हर समस्या का समाधान कॉलेज में हो जाएगा। पर कॉलेज इस बात की अवहेलना कर रहा है। छात्र को इधर-उधर भेजा जाता है। एप्लीकेशन नंबर कॉलेज में होता है। उसके लिए भी कॉलेज वाले हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी दुर्ग जाने की बात कह रहे हैं। जो 60 किलोमीटर दूर है। बहुत से दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो छात्रों के द्वारा छात्र हित में सोचते हुए छात्रों को इन सब सुविधा को देने की छात्र अपील कर रहे हैं।

You cannot copy content of this page