BIG.BREAKING- खैर तराई में मिला रेत के बीच नर कंकाल, पुलिस जांच में जुटी, कहीं वजह यह तो नहीं? पढ़िए पूरा मामला, गांव में सनसनी
बालोद। बालोद शहर से लगे हुए ग्राम खैर तराई में रेत के ढेर में एक नर कंकाल मिला हुआ है। मामला वैसे तो बीती रात का है लेकिन सुबह तक यह खबर आग की तरह फैल गई है। गांव सहित शहर तक में सनसनी है कि आखिर हुआ क्या है? पुलिस भी छानबीन में जुटी हुई है कि यह कंकाल इस रेत में कैसे आया। इधर जानकारी के मुताबिक पंचायत द्वारा कुछ काम के लिए चारामा क्षेत्र से हाईवा में रेत मंगाए जाने की बात कही जा रही है। अंदाजा यहीं है कि रेत सप्लाई करने वालों द्वारा नदी किनारे खुदाई की गई होगी। इसी दौरान पूर्व में दफनाया गया शव कंकाल के रूप में इस रेत में शामिल होकर आ गया। टीआई जीएस ठाकुर का कहना है कि मौके पर रेत से मुंडी व कुछ हड्डियां ही बरामद हुई है। कंकाल लगभग 5 से 6 साल पुराना लग रहा है। फिलहाल अभी हत्या वाली कोई बात नहीं लग रही। आशंका यही है कि खुदाई के दौरान ही यह पूर्व में दफनाया गया है शव ही कंकाल रूप में आया है। जब हाईवा से रेत खाली की गई तब इसका खुलासा देर रात को हुआ। आगे की जांच चल रही है। फिलहाल हत्या वाली कोई बात नहीं है। मामले को जांच में लिए हैं। इधर इस घटना के सामने आने के बाद कई तरह की बातें भी हो रही है। कुछ लोग अफवाह भी उड़ा रहे हैं कि रेत में लाश मिली है। पुलिस ने ऐसी बात का खंडन करते हुए कहा कि अफवाह पर ध्यान न दें। वह बहुत पुराना कंकाल है। लाश का कोई हिस्सा ही नहीं था। सिर्फ सिर व अन्य जगह के कुछ हड्डियां बरामद हुई हैं।