BREAKING- 1142 लोगों का लिया गया सैंपल, आज मिले 84 केस, 64 की छुट्टी, मौत थमी, देखिये आंकड़ा पहुंचा कहाँ तक?
बालोद जिला। आज बालोद जिले में 1142 लोगों का कोरोना जांच किया गया। जिसमें 84 लोग कोरोना के शिकार पाए गए हैं। अब तक रिकार्ड के मुताबिक 37000 से ज्यादा लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ। जिसमें अब तक कुल 3252 मरीज कोरोना के शिकार पाए जा चुके हैं। आज की स्थिति में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है। वहीं पूर्व के आंकड़ों में 17 मौत बताई जा रही है। 64 लोगों की स्वस्थ होकर अस्पताल से छुट्टी हुई। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग बालोद द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक आज के 84 मरीज में बालोद में18, डौंडी में 32, डौंडीलोहारा में 4 व गुंडरदेही में13, गुरूर में 18 मरीज मिले हैं। वहीं वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 757है। अब घर पर रहकर 310 मरीज उपचार करवा रहे हैं।