November 22, 2024

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा द्वारा शिक्षक एल बी संवर्ग के मांगो के संबंध में विधायक निषाद को सौंपा गया ज्ञापन

बालोद। शिक्षक एल बी संवर्ग की मांगों के निराकरण के संबंध में छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियो ने विधायक कुंवर सिंह निषाद को विभिन्न मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें मांग की गई कि मोदी जी के गारंटी के तहत, सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति दूर कर, समस्त एल बी संवर्ग को क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान किया जावे। समतुल्य वेतनमान (पुनरीक्षित वेतनमान) में सही वेतन का निर्धारण कर 1.86 के गुणांक पर वेतन निर्धारण किया जावे।पूर्व सेवा अवधि की गणना करते हुए समस्त शिक्षक एलबी संवर्ग के पुरानी पेंशन को निर्धारित करें एवं भारत सरकार द्वारा 2 सितंबर 2008 को जारी आदेश के समान 33 वर्ष में पूर्ण पेंशन के स्थान पर 20 वर्ष में पूर्ण पेंशन का प्रावधान किया जावे।माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा याचिका क्रमांक WA/261/2024 में डबल बैंच द्वारा पारित निर्णय दिनांक 28/02/2024 के तहत सभी पात्र एल बी संवर्ग के शिक्षको के लिए क्रमोन्नति/समयमान का विभागीय आदेश किया जावे । शिक्षक व कर्मचारियों को केंद्र के समान 01 जुलाई 2024 से 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाये तथा जुलाई 2019 से देय तिथि पर महंगाई भत्ते के एरियर राशि का समायोजन जीपीएफ/सीजीपीएफ खाता में किया जाए। ज्ञापन देने के दौरान गुंडरदेही ब्लॉक संयोजक के रूप मे छबीलाल साहू राजेंद्र देशमुख किशन लाल साहू जिला संयोजक देवेंद्र हरमुख एवं ब्लॉक पदाधिकारी शैलेन्द्र ठाकुर कोमल साहू जीतेन्द्र पवार गजेंद्र यदु श्रद्धा वासनिक पुष्पलता चौधरी मोहनीश साहू के पी साहू भूपेंद्र साहू महेन्द्र सोनी नागेंद्र कामड़े अशोक गेंद्रे अरविन्द सोनी चंद्रशेखर तिवारी धर्मेंद्र सोनी एवं पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page