गुरुर कॉलेज के छात्रों ने किया कवर्धा, अमरकंटक का भ्रमण
गुरुर। स्व. डारण बाई तारम शासकीय महाविद्यालय गुरुर, वाणिज्य संकाय के छात्र-छात्राओं ने दो दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण किया गया। 15 नवंबर 2024 को सुबह 9:00 बजे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर के.एल. रावटे, प्रो. प्रेमचंद साहू व प्रो. हितेश राठौर ने विद्यार्थियों को उचित निर्देश देते हुए भ्रमण के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह शैक्षणिक भ्रमण वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर गौसेवक प्रसाद देवांगन प्रोफेसर मोहन साहू, प्रोफेसर सौरभ साहू व प्रोफेसर सुमन साहू की निर्देशन में छात्र छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण कराया गया।
छात्र-छात्राओं ने भ्रमण के प्रथम दिवस में भोरमदेव शक्कर कारखाने की कार्य प्रणाली, प्रबंधकीय की नीतियां व गन्ने से शक्कर बनाने की प्रक्रिया तथा गन्ने की उपोत्पाद से बिजली बनाने की प्रक्रिया को जाने तथा कारखाने की लागत एवं विपणन प्रणाली से अवगत हुए। भोरमदेव मंदिर का भ्रमण किया जहां विद्यार्थियों ने प्राचीनकालीन नागर शैली से बना मंदिर के इतिहास से अवगत हुए। भ्रमण के द्वितीय दिवस के दिन पर्यटन स्थल अमरकंटक के प्राकृतिक सौंदर्य एवं धार्मिक स्थल कल्याण सेवा आश्रम, माई की बगिया, कपिलधारा व दूधधारा जलप्रपात , अमरेश्वर धाम, जलेश्वर धाम, जैन मंदिर, सोन नदी उद्गम स्थल, यंत्र धाम, नर्मदा नदी उद्गम स्थल आदि स्थलों का भ्रमण किया गया। इस भ्रमण से विद्यार्थियों ने मातृभूमि की सुंदरता तथा प्राकृतिक पर्यावरण को वास्तविक से देखा गया एवं धर्म की प्रति जागरूक व किताबों से अलग वास्तविकता से ज्ञान का बोध हुआ जिससे छात्र छात्राओं की ज्ञान में वृद्धि एवं कौशल विकास, नेतृत्व क्षमता का विकास एवं बौद्धिक क्षमता आदि में सकारात्म परिवर्तन हुआ।