November 22, 2024

जिला स्तरीय उच्च प्राथमिक शालाओं के विज्ञान विषय का अध्यापन कराने वाले शिक्षकों का प्रशिक्षण संपन्न

बालोद। 19 से 21 नवंबर तक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान दुर्ग के तत्वाधान में जिला स्तरीय उच्च प्राथमिक शालाओं के विज्ञान विषय का अध्यापन कराने वाले शिक्षकों का तीन दिवसीय सेवाकालीन शिक्षक प्रशिक्षण के द्वितीय चरण का आयोजन शासकीय हाई स्कूल जमरूवा विकासखंड एवं जिला बालोद (छत्तीसगढ़) में किया गया। इस प्रशिक्षण का शुभारंभ विधिवत रूप से विद्यादायिनी मां सरस्वती के पूजन अर्चना से किया गया। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान दुर्ग के व्याख्याता डॉ. वंदना सिंह , वेद डड़सेना ( सहायक शिक्षक) , संकुल प्राचार्य जमरुवा अंजना बेक एवं विकासखंड स्रोत समन्वयक बालोद जितेन्द्र गजेंद्र रहे।

इस कार्यशाला में बालोद जिला अंतर्गत दो विकासखंड डौंडी एवं डौंडी लोहारा के लगभग 80 प्रशिक्षणार्थी द्वारा प्रशिक्षण का लाभ लिया गया ।उक्त प्रशिक्षण में बालोद जिले के मास्टर ट्रेनर के रूप में शिल्पी रॉय शिक्षक शास. पूर्व माध्य. शाला कुआगोंदी डोंडी एवं चोवा राम देवांगन शिक्षक शास. पूर्व माध्य. शाला भेड़िया नवागांव ने तीन दिवसीय विज्ञान प्रशिक्षण संपन्न कराया। प्रशिक्षण में सीखने के प्रतिफल, सजीवों की सरचना ,भौतिक एवं रासायनिक आभक्रियायें, सूक्ष्मदर्शी तकनीक द्वारा कोशिका का अवलोकन , श्वसन प्रक्रिया, प्रकाश की प्रकृति जैसी कठिन अवधारणाओं को प्रायोगिक तौर रुप से शक्षकों द्वारा गतिविधि करवाकर स्पष्ट कराने का प्रयास किया गया।

प्रशिक्षण का उद्देश्य गतिविधियों के द्वारा विषयवस्तु को स्पष्टता से समझकर कक्षा अध्यापन में उसका उपयोग करना रहा। पाठ्यवस्तु को स्थानीय परिवेश से सम्बद्ध कर विद्यार्थियों में विज्ञान की अवधारणात्मक समझ का विकास करना भी एक महत्वपूर्ण उद्देश्य था ।व्यवस्थागत सहायता हाईस्कूल जमरुवा प्राचार्य श्रीमती अंजना बेक , विकासखंड स्रोत समन्वयक बालोद जितेन्द्र गजेन्द्र, संकुल समन्वयक सी एल चन्द्राकर एवं श्री वशिष्ट सर द्वारा प्राप्त हुआ।

You cannot copy content of this page