गुंडरदेही मे संम्पन्न हुआ ऐतिहासिक मितान लोक महोत्सव 2021
गुण्डरदेही/बालोद । बालोद जिला के संस्कारधानी नगरी गुंडरदेही मे पुरे धूमधाम व हर्ष उल्लास के साथ मितान लोक कला महोत्सव 2021 सफलता पूर्वक संम्पन्न हुआ।
मितान महोत्सव जिला बालोद के कार्यकारी अध्यक्ष राकेश साहू ने बताया कि के विगत 3 महीनो से बालोद जिला व राजनांदगाव जिले के वरिष्ठ कला साधको ने महोत्सव को भव्यता व ऐतिहासिक बनाने हेतु बालोद जिला के अध्यक्ष दुष्यंत हरमुख, कार्यकारी अध्यक्ष राकेश साहू, लोक कलाकार कल्याण संघ के अध्यक्ष राजेश मारु, उद्धव साहू, वीरेंद्र बहादुर सिँह, हर्ष कुमार बिंदु, युगल किशोर साहू, जितेंद्र साहू, धन्नू साहू, महादेव हिरवानी, विष्णु कश्यप, महेश्वर दास साहू, लिलार सिन्हा आदि निरंतर प्रयास कर रहे थे। मितान महोत्सव के साथी जितेंद्र साहू ने बताया महोत्सव की शुरूवात बुधवारी बाजार चौक गुंडरदेही मे बिराजे भगवान हनुमंत लला, भगवान शनि देव की पूजा अर्चना पश्चात् भव्य सांगितक रोड शो से किया गया | रोड शो मे रंग झरोखा, कारी बदरिया, संगी के मया, सोनहा बादर, जंवारा के कलाकारों सहित लोक गायक कुलेश्वर ताम्रकार, विष्णु कश्यप, महादेव हिरवानी, सोहिल रंगारी, सुमित साहू, प्रदीप साहू, राजेश साहू, परमानन्द गुरुपच एवं छत्तीसगढ़ के अनेक ख्यातिनाम कलाकारों ने मास्क लगाकर मर्यादा के साथ गीत संगीत का प्रदर्शन करते रैली को भव्यता प्रदान करते रहे | रोड शो मे लोक मंच व मानस मंच के सफल उद्घोषक तामेश्वर कौशल ने अपनी आवाज की जादूगरी से महोत्सव मे जान डाल दिया |
रोड शो मे गन्धर्व बाजा काँकालीन, रहस नृत्य बोड़रा, डंडा नृत्य नागरडबरी ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों का मन मोह लिया। रोड शो बाजार चौक से शुरू होकर चंडी मंदिर होते हुए पुरे नगर भर प्रदर्शन करते आयोजन स्थल बुधवारी बाजार मे सफलता पूर्वक सम्पन्न किया गया| रोड शो के पश्चात गंधर्व बाजा पार्टी रहस डंडा नृत्य वालों का मंच पर प्रदर्शन तारीफे काबिल रहा। मोहरी की आवाज सुनते ही दर्शकों की भीड़ उमड़ने लगा एवं दर्शकों की तालियां व भरपूर प्यार आशीर्वाद मिलता रहा |
छतीसगढ़ के संगीत पुरोधा दीपक चंद्राकर, वरिष्ठ साहित्यकार व लोक गायक सीता राम श्याम, लोक कलाकार, लोक कलाकार व कवि बेनु राम सेन, वरिष्ठ साहित्यकार जगदीश देशमुख, राजेश मारु, वीरेंद्र बहादुर सिँह एवं उपस्थित वरिष्ठजनो के हाथो माँ सरस्वती के छायाचित्र में दीपप्रजवलित पश्चात् छत्तीसगढ़ के राजगीत अरपा पइरी के धार गीत के गायन पश्चात् मितान लोक महोत्सव 2021 के रात्रिकालीन कार्यक्रम आगाज किया गया।
आमंत्रित कलाकारों के संगतकार के रूप मे गुड्डू देवदास, रामकुमार साहू, भोला यादव, रेखराज साहू, आशीष यादव, परमेश्वर साहू, अरुण निषाद,सुशील आर्य, भूपेंद्र सेन, अक्षय साहू अपनी शानदार प्रतिभा के साथ मंचस्त होते रहे |
मितान लोक कलाकार कल्याण संघ जिला बालोद के अध्यक्ष दुष्यंत हरमुख ने बताया कि कार्यक्रम मे आमंत्रित अथिति मे मुख्य अतिथि मोहन मंडावी सांसद लोक सभा क्षेत्र कांकेर, अध्यक्षता सोनादेवी देशलहरा जिला पंचायत अध्यक्ष बालोद, विशिष्ट अतिथि राजेंद्र राय पूर्व विधायक गुंडरदेही, पोषण बनपेला उपाध्यक्ष जनपद पंचायत डौडी लोहारा, हृदय राम सोरी उपाध्यक्ष तुलसी मानस प्रतिष्ठान, विवेक वासनिक अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राजगमी सम्पदा, केके राजू चंद्राकर पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत गुंडरदेही, सुशीला साहू उपाध्यक्ष जिला भाजपा बालोद एवं वरिष्ठजनो की गरिमामयी उपस्थिति मितान महोत्सव को मिला।
उपस्थित अतिथियों ने कला और कलाकारों को कला संस्कृति के सच्चे रखवार व जगत का आधार स्तम्भ बताया। त्रेता चंद्राकर एवं केशव चंद्राकर ने कार्यक्रम का सफल मंच संचालन किया |
आमंत्रित अतिथि व आमंत्रित कलाकारों के स्वागत उदबोधन व सम्मान के पश्चात् प्रसिद्ध लोक गायक संतोष थापा, गोरेलाल बरमन के अपने गीतों से कार्यक्रम मे चार चाँद लगाए, तत्पशात लोक मंच सोनहा बादर चिटौद ने अपनी शानदार प्रस्तुति से दर्शकों का पूरा प्यार आशीर्वाद पाया। छत्तीसगढ़ की सुपसिद्ध लोक गायिका कविता वासनिक ने पता लेजा रे, कर्मा सुनेला, हर चांदी,, गीत गाकर दर्शकों को मन्त्र मुग्ध करती रही। उनके साथ उनकी सुपुत्री गायन में सहयोग की। कार्यक्रम मे लोकमंच कारी बदरिया मोखा ने अपनी सफल प्रदर्शन से उपस्थित जनमानस के बीच मे अहम स्थान बनाने मे कामयाब रहा | कारी बदरिया के पश्चात सुविख्यात लोक गायक महादेव हिरवानी ने अपनी सुमधुर आवाज से बाम्हन चिरैया,,, तोर मया के मारे रे दोस,,, कोन कारन बईहा बनेव,,, गीतों को गाकर उपस्थित कला रसीको को नचाता झूमाता रहा |
कार्यक्रम के बीच बीच मे मितान लोक महोत्सव जिला बालोद ने आमंत्रित लोक कलाकार, साहित्यकार, कवि एवं जनप्रतिनिधि राजेश मारु जी, जगदीश देशमुख, सीताराम श्याम, मोतीलाल हिरवानी, हर्ष कुमार बिंदु, वीरेंद्र बहादुर सिँह, दीपेश साव, रामेश्वर वैष्णव, महेशवर दास साहू, बेनु सेन, नरेंद्र साहू, वीरू साहू, तोषदास साहू, विनोद गौतम, मनोहर यादव, दीपक महोबिया, संतोषी नेताम, संतोष देशमुख, राजू मंडले, मुन्ना बाबू, कविता वासनिक, गोरेलाल बरमन, कुलेश्वर ताम्रकार, महादेव हिरवानी, विष्णु कश्यप एवं संतोष थापा का सहृदय स्वागत व सम्मान किया गया |
सम्मान पश्चात मितान महोत्सव के स्थानीय लोकमंच संगी के मया गुंडरदेही के कलाकारों ने अपनी उत्कृष्ठ प्रस्तुति से दर्शकों से खूब तालियां अर्जित किया | आयोजन में छत्तीसगढ़ के कॉमेडीकिंग पप्पू चंद्राकर गम्मतिहा करहिभदर अपने शानदार अभिनय से दर्शकदीर्घा को हसी से लोटपोट करता रहा, ततपश्चात् सुप्रसिद्ध लोक मंच रंग झरोखा सकरौद के कला साधको की शानदार नयनाभिराम प्रस्तुति जनमानस को संगीत रस से सराबोर करता रहा |
महोत्सव के वरिष्ठ साथी उद्धव साहू ने बताया कि रंग झरोखा की शानदार प्रस्तुति के बाद धन्नू साहू कृत लोक मंच जंवारा की मनमोहक प्रस्तुति से दर्शक मन्त्रमुग्ध होता रहा। महोत्सव में आमंत्रित कलाकार दिव्यांग जांगड़े व संतोषी ने लोक गीत गाकर दर्शकों के दिल मे स्थान बनाने मे सफल रहे। महोत्सव की अंतिम प्रस्तुति के रूप मे मेधेद्र जायसवाल कृत लोक मंच लोक सिरजन डौडी लोहारा के कर्मठ कलाकारों अपनी शानदार व सफलतम प्रस्तुति से दर्शकों व उपस्थित कलाकारों को भरपूर मया आशीर्वाद पाया | महोत्सव मे लिलार सिन्हा, केशव साहू, साहू सदन गुंडरदेही, भागवत, महेश साहू JMD वीडियो बालोद, दुर्गा साउंड डोड़की धमतरी, टेंट लाइट गुंडरदेही का सक्रिय रूप से विशेष सहयोग रहा। अंत में मितान महोत्सव के वरिष्ठ सदस्य वीरेंद्र बाहदुर सिँह ने दर्शको, अतिथियों,कलाकारों, पुलिस के जवानो, पत्रकार मिडिया जिला बालोद,एवं प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप महोत्सव 21 मे जुड़े अभी जनो के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया |