किरना पार ठेठवार समाज का वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न
धरसींवा। ठेठवार समाज किरना पार, रायपुर राज का एक दिवसीय वार्षिक सम्मेलन बोहरहि धाम रायपुर में रखा गया था। जिसमे किरना पार के समस्त गांव के कुटुम्बजन व महासभा, राज, पार के प्रमुख पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन व आराध्य देव यदुकुल शिरोमणि श्रीकृष्ण जी की आरती से हुआ। उसके उपरांत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धरसींवा विधायक श्रीमती अनिता योगेन्द्र शर्मा, अध्यक्षता श्री राकेश यादव, जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र धरसींवा, श्री हरिशंकर निषाद, जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र धरसींवा, श्रीमती उतरा कमल भारती, जनपद अध्यक्ष धरसींवा, विशिष्ठ अतिथि श्री राजू यादव, प्रांताध्यक्ष,महासभा राजिम, श्री संतोष यादव रायपुर राज अध्यक्ष, श्रीमती हेमप्रभा नंद कुमार यादव जनपद सदस्य, श्रीमती रामकली यदु, छत्तीसगढ़ पुलिस जवाबदेही प्राधिकार, पूर्वसरपंच सिलतरा श्री नत्थू यदु, उपसरपंच मुरेठी नंदकुमार यदु, श्री सन्तोष यदु प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय यदुवंशी महासभा, श्री पुनीत यादव, मंदिर हसौद अध्यक्ष, युवा प्रकोष्ठ संरक्षक परमानन्द यदु, बाला राम यदु, श्री जयराम यादव, श्री शोभाराम यदु चम्पारण पार अध्यक्ष, श्री संतोष यदु कोलर पार अध्यक्ष, श्री अवधराम यदु भेलवाडीह पार अध्यक्ष, रायपुर राज कोषाध्यक्ष श्री मोहित राम यादव, प्रवक्ता श्री यशवंत यादव, उपकोषाध्यक्ष श्री लव यदु, श्री नवीन यदु, श्री युगल यदु, श्री बसन्त रामजीवन यदु, श्री टाकेश्वर यदु, रायपुर राज महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती ललिता यदु, महासचिव केशरी यदु, उपाध्यक्ष श्रीमती गीता यादव, भेलवाडीह महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती गीता यदु, सचिव मंजू यदु, मंदिर हसौद महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष दुर्गेश्वरी यदु आदि मंचस्थ रहे।
समस्त अतिथियो व जनप्रतिनिधियों द्वारा के समाज की सक्रियता व संगठन की सराहना की गई व महिलाओ की अच्छी उपस्थिति की सराहना की गई व समाज की संगठन व नारी शक्ती को सलाम किया। मंचस्थ अतिथियों का किरना पर के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत प्रतीक चिन्ह , श्रीफल, साल, भेट कर बैच लगाकर किया गया। उसके पश्चात श्री राधे राधे नृत्य नाट्य मंडली आनन्दगाँव संचालिका सरस्वती के द्वारा रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर नारी सशक्तिकरण व शक्ति के विभिन्न रूपों की झांकी प्रस्तुति दी गई।
इस कार्यक्रम में किरना पार के अंतर्गत आने वाले विभिन्न गांवों के बोर्ड परीक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले मेघावी प्रतिभावान छात्र छात्राओं को विधायक महोदया के कर कमलों से प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा ने अपने उदबोधन में समाज की एकजुटता और महिलाओ की समानता से भागीदारी की सराहना की एवं समाज मे व्याप्त कुरीति नशा व मद्यपान की अवहेलना करते हुए नशामुक्त यादव समाज की परिकल्पना करते हुए आगे बढ़ने की बात कही व भविष्य में सदैव यादव समाज की हरसम्भव सहायता करने की बात कही व समाज के लिए रंगमंच निर्माण करवाने की घोषणा की, जिससे सभी के मन मे उत्साह व उमंग की लहर देखने को मिला।
कार्यक्रम के अंत मे किरना पर के अध्यक्ष श्री मनीराम यदु ने आभार व्यक्त करते हुए बाहर से अपने अमूल्य समय निकालकर आये अतिथि व किरना पार के सभी गांव से आए सदस्यों का आभार व्यक्त किया व गरिमामय उपस्थिति पर सदैव ऋणी रहने की बात कही। कार्यक्रम में मंच संचालन मनीष यदु रायपुर व यदु किरना के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
कार्यक्रम के आयोजक किरना पार के अध्यक्ष मनीराम यदु, उपाध्यक्ष गणेश राम यदु, कोषाध्यक्ष जनकराम यदु, सचिव नारायण यदु, संरक्षक भागीरथी यदु, आत्माराम यदु, डेरहु राम यदु, पंच आशाराम, पीलूराम, भागवत, उमेश, कमलेश, मनोहर, काशीराम, नंदलाल, पवन, बोधन, परदेशी, मनोज, संतराम, शिव, शंकर, भुजबल, अश्वनी, आनन्दराम युवा प्रकोष्ठ से अध्यक्ष धनेश्वर यदु, उपाध्यक्ष बंशीलाल यदु, संरक्षक कुलेश्वर यदु, दिलेन्द्र यदु, रामप्रसाद, प्रकाश, श्रवण, पीताम्बर, राजेश, बलराम, लेखराम, टीकम, नरेश महिला प्रकोष्ठ से अध्यक्ष सुरेखा यदु, उपाध्यक्ष सती यदु, सविता यदु, संरक्षक गंगोत्री यदु, अनिता, रीना, शशि, संतोषी, कल्याणी, लाली, कामिनी, लक्ष्मी, ममता यशोदा एवं समस्त किरना पर के सदस्यगण उपस्थित रहे।