November 22, 2024

पीएससी का मतलब पाॅलिटिकल सेटिंग कांग्रेस :अमित चोपड़ा

भाजयुमो के प्रदेशव्यापी हस्ताक्षर अभियान को मिल रहा है व्यापक जन समर्थन

बालोद
भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष अमित चोपडा ने पीएससी के कार्य प्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिस संस्थान का काम युवाओं के भविष्य को बनाने का वही संस्थान प्रदेश की कांग्रेस सरकार के इशारे पर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। अब पीएससी का मलतब ही पाॅलिटिकल सेटिंग कांग्रेस तो नहीं हो गया है जहां पर लगातार अनियमितता व गड़बड़ियों की शिकायतें लगातार आ रही है लेकिन इस पर पीएससी की तरफ से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इससे स्पष्ट होता है कि प्रदेश की सरकार युवाओं के भविष्य को लेकर चिंतित नहीं है। इससे पूर्व छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद कांग्रेस की सरकार जब प्रदेश में थी तब कमोबेश पीएससी को लेकर यही हालात थे जो अब निर्मित हुए है। पीएससी की विश्वसनीयता पर प्रश्नचिन्ह लगने से राज्य के सारे भर्ती परीक्षा संदेह के दायरे में है जिससे पूरे देश में पीएससी की क्रेडिबिलिटी प्रभावित हो रही है।

नीतीश


जिला पंचायत सदस्य नीतीश मोंटी यादव ने कहा कि युवाओं के बलबूते पर आईं ये सरकार आज युवाओं को छलने का कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही भूपेश बघेल जी की सरकार में जब चाहे कोई भी डिप्टी कलेक्टर बन जाता है जब चाहे जो बिना पीएससी में बैठे पात्र हो जाता है आने वाले समय में युवा मोर्चा हस्ताक्षर अभियान के बाद रायपुर में पीएससी भवन का घेराव करेगी और युवाओं के साथ अत्याचार होने नहीं देगी पीएससी और छत्तीसगढ़ सरकार की मिलीभगत उजागर करेगी

कमलेश वाधवानी

युवा नेता कमलेश वाधवानी ने कहा कि पूरे प्रदेश में पीएससी के कार्यप्रणाली से आक्रोशित युवा आंदोलनरत हैं। भाजयुमो द्वारा प्रदेश स्तरीय हस्ताक्षर अभियान को व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है। इस दिशा में पूरे प्रदेश में जन आंदोलन चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की युवाओं को 2500 रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा करके सत्ता में आयी कांग्रेस सत्ता सुख में मस्त है और युवा इस आस में है कि आखिरकार बेरोजगारी भत्ता प्रदेश की सरकार कब देगी। उन्होंने कहा कि युवाओं को दिए जाने 6000 करोड़ रुपए की राशि अब भी शेष है जिसे बेरोजगारी भत्ता के स्वरूप में देना था। लेकिन इस सरकार को इसकी जरा भी चिंता नहीं है और उसके बाद लगातार युवाओं के साथ अहित कर रही है जिसका जवाब वक्त आने पर छत्तीसगढ़ के युवा जरूर देंगे

You cannot copy content of this page