गुरुर– बालोद के गुरुर थाना क्षेत्र के ग्राम भरदा में करीब एक लाख के जेवर व पैसों की चोरी हुई है. जिस घर से चोरी हुई वहां उक्त कीमती चीजों को घर वाला आलमारी या गोदरेज में नहीं बल्कि भूसे के ढेर में छिपाकर रखता था. किसान सुखी राम साहू के घर ये चोरी हुई है. जो इस घटना के बाद दुखी है. क्योंकि उसकी सारी कमाई एक झटके में चली गई. गुरुर पुलिस अब अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुटी है. किसान सुखी राम ने बताया वह घर के सोना चांदी एवं पैसा को स्टील के छोटे पेटी में रखकर घर के पटाव ऊपर भुसा में दबाकर रखता था । दिनांक 07/03/2021 को मै अपने बनिहार लोगो को मजदुरी का पैसा देने के लिए घर कमरा उपर पटाव ऊपर भुसा में रखे स्टील का छोटा पेटी को निकालने के लिए उपर पटाव में चढ़ा तो देखा जिस जगह पर स्टील का छोटा पेटी को रखा था, उस जगह नही था। करीब 15 दिन पहले देखा था तब मेरा स्टील का छोटा पेटी था। छोटी पेटी के अंदर पुरानी चांदी का करधन , पुरानी चांदी का छाटी एक जोड़ी, पुरानी चांदी का ऐठी एक जोड़ी, पुरानी चांदी का बालपिन एक जोड़ी, सोने का नेकलेस एक पत्ती जिसमें 14 नग गेहु दाना लगा हुआ, सोने का झुमका सकरी सहित एक जोड़ी एवं नगदी 10000 रूपये को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है । अज्ञात चोर द्वारा मेरे घर के अंदर पटाव ऊपर भुसा में दबाकर रखा स्टील के छोटे पेटी में भरा सोना चांदी कीमती 85000 रूपये एवं नगदी रकम 10000 रूपये कुल कीमती 95000 रूपये को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। मै घर के भुसा एवं अन्य स्थानो पर भी सामानो को हटा-हटा कर देखा उक्त पेटी नही मिला, तब घटना की आज दिनांक 10/03/2021 को रिपोर्ट दर्ज कराने थाना गया.