EXCLUSIVE – बालोद में पुलिस बनकर एक युवक से बाइक बेंचने के नाम पर हो गई 35 हजार की धोखाधड़ी पढ़िये कैसे? फेसबुक चलाने वाले सावधान,,,
बालोद – मंगचुआ थाना क्षेत्र के एक गांव का एक 20 वर्षीय युवक को किसी ने नकली पुलिस बनकर असली ठगी कर दी है। बाइक बिक्री के नाम से उक्त युवक 35 हजार रुपए की ठगी का शिकार हुआ है। अब पुलिस में शिकायत दर्ज कराया है। पुलिस के पास अज्ञात आरोपी की कोई स्पष्ट पहचान नहीं है। आशंका है की जो भी उसने पहचान पत्र भेजे हैं वह भी फर्जी है। पुलिस ने उक्त ठगी करने वाले के मोबाइल नम्बर के आधार पर छानबीन शुरू कर दी है। फ्राड के शिकार युवक ने अपनी पहचान उजागर न करने की शर्त पर दूसरों को अलर्ट करने के लिए हमसे उक्त आरोपी द्वारा भेजी गई तस्वीर व अन्य चीजे साझा की है. जिसे हम आपको इस खबर में दिखायेंगे ताकि आपके साथ ऐसी कोई घटना न हो।
युवक ने बताया 29 जनवरी 2021 को अपने घर पर मोबाईल में फेसबुक देख रहा था । मोबाईल के स्क्रीन पर उपर में मार्केटिंग प्लेस पोस्ट आया था । उसमें मो0न0 7232029170 तथा बाईक बेचना है लिखा था। उसमें KTM मोटरसाईकल की फोटो थी तथा KTM DUKE 12400 Model 2017 लिखा था। मैं उस कांटेक्ट नं0 7232029170 पर अपने मो0नं0 7620…….से व्हाटसएप से मेसैज किया। उसने मुझे गाडी की कीमत 35000 रूपये और अपना आईडी और आधार कार्ड भेजा । आईडी में सीमा सुरक्षा बल नाम अजय यादव लिखा था तथा पुलिस वर्दी में फोटो लगी थी।
उसके आधार कार्ड में उसका नाम अजय यादव s/o रमेश सिंह देवसर (25) भिवानी हरियाणा 127021 लिखा था ।
उसमें वर्दी पहने फोटो भी भेजा था मो0नं0 7232029170 से बात करने वाले ने अपना नाम अजय यादव बताया और पुलिस में हूं बताया तथा रायगढ में पोस्टिंग बताया। मैने उसके बात पर विश्वास कर उससे मोटरसाईकल 35000 रूपये में लेने का सौदा किया ।
फिर ऐसे जमा करवाता रहा पैसे
वह बोला कि 3100 रूपए रामराज चौधरी के ICIC Bank के खाता जिसका नं 3601401503018 है तथा IFSC Code ICIC0003614 है में जमा करने बोला तब मैं दिनांक 29.01.21 को मंगचुवा से कुरेशी ऑनलाईन सेंटर से रामराज चौधरी के ICICI Bank के खाता नं 361401503018 में 3100 रूपये जमा करवाया । शाम को मोटरसाईकल नहीं मिलने से मैं फिर से 7232029170 पर कॉल किया तो वह बताया कि 11200 रूपये जमा करोगे तब डिलिवरी बॉय मोटरसाईकल छोडने आएगा । 19.02.21 को वह मुझे जीवन सिंह के ICIC Bank के खाता नं 428701501130 IFSC Code ICIC0004287 की जानकारी वाट्सएप किया । 19.2.21 को मै कुरेशी ऑनलाईन सेंटर से जीवन सिंह के ICIC Bank के खाता नं 34546422146 में 11200 रूपये जमा करवाया । मो0नं 7232029170 चलाने वाला फिर बोला कि गाडी शाम तक पहुंच जाएगी। उसी दिन दोपहर में फिर से वह फोन कर बताया कि पूरी पैसा जमा करोगे तब मोटरसाईकल भेजेगें । तब मैं 19.0221 मंगचुवा में SBI Kiosk के माध्यम से जीवन सिंह के ICIC Bank के खाता नं 34546422146 में 10200 रूपये जमा कर दिए गए ।
वह फिर फोन किया बोला पूरा पैसा जमा करना होगा तभी गाडी भेज सकेगे । तब दिनांक 19.02.21 को कुरैशी ऑनलाईन सेंटर के माध्यम से जीवन सिंह के ICIC Bank के खाता नं 3454642216 में 10500 रूपये जमा करवाया । सौदे की पूरी रकम 35000 रूपए को खाते में डलवा देने के बाद में मोनं 7232029170 के धारक द्वारा मुझे आज तक मोटर साइकल नही भेजा गया है । मोनं 7232029170 के धारक द्वारा छलपूर्वक मुझे KTM DUKE मोटरसाईकल बेचने के नाम पर कुल 35000 रूपये अलग अलग खातो में डलवाकर मोटरसाईकल नही देकर धोखाधडी किया है ।