डेंगरापार में पैरावट में लगी आग, मची अफरा-तफरी
अर्जुन्दा | ग्राम डेंगरापार (क) में कल शाम 5:30 बजे किसान देसू राम ठाकुर के एक पैरावट में आग लग गई। जिससे उन्हें काफी नुकसान हो गया। पैरावट घर के पास ही रखा हुआ था। आग कैसे लगी है जांच का विषय है। घटना के बाद ग्रामीणों ने नल व अन्य साधनों से पानी लाकर आग बुझाने की कोशिश की है। फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई ।जो लगभग 1 घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची। ग्रामीणों को इस बात का डर था कि कहीं आग फैल ना जाए। क्योंकि आसपास और कई पैरावट व घर लगे हुए थे। ग्रामीणों ने बताया कि आगजनी की ये घटना किसी की शरारत मालूम हो रही है। किसी ने जानबूझकर शरारत के कारण आग लगाई है। जब लपटें उठने लगी तो आसपास के लोगों को पता चला और आग बुझाने के लिए लोग दौड़ पड़े। फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई लेकिन आते तक बहुत देर हो जाती इसलिए अन्य साधनों से पानी लाकर लोग आग बुझाते रहें। बाद में फायर ब्रिगेड भी पहुंची। आग बुझाने में भोज नेताम, सोहेल साहू,ताम्रध्वज साहू, बाबूलाल कृपाल, शिवराज गंधर्व सहित अन्य जुटे रहे।