रात में तांदुला नदी से होती है रेत की चोरी, पुलिस ने एक ट्रैक्टर को पकड़ा
जगन्नाथपुर/बालोद। क्षेत्र के ग्राम सुंदरा से कमरौद मार्ग पर तांदुला नदी किनारे बीती रात को रेत की तस्करी हो रही थी। इसकी सूचना पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी को मिलने के बाद जब मौके पर पुलिस की टीम पहुंची तो वहां एक ट्रैक्टर पकड़ा गया। पुलिस द्वारा नाम पता पूछने पर ट्रैक्टर चालक द्वारा अपना नाम लक्की ठाकुर पिता लक्ष्मीनारायण ठाकुर उम्र 30 साल निवासी ग्राम कमरौद बताया गया। घटना के वक्त रात के 10 बज रहे थे। ट्रैक्टर ट्राली में रेत भी भरी जा चुकी थी। ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 04 डी ए 8960 में अवैध रूप से नदी से रेत परिवहन करने पर धारा 102 जाफौ के तहत जप्त किया गया व आगे की कार्रवाई खनिज विभाग को करने के लिए सुपुर्द किया गया।
थाना प्रभारी रोहित मालेकर ने बताया कि हमारी पेट्रोलिंग पार्टी रात में गश्त के लिए निकली थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि तांदुला नदी में चोरी-छिपे ट्रैक्टर से रेत निकाली जा रही है। तब हमारी टीम ने घटनास्थल पर जाकर घेराबंदी की और एक ट्रैक्टर रेत से भरी ट्राली सहित पकड़ी गई। आगे की कार्रवाई खनिज विभाग कर रही है। लगातार नदी किनारे अलग-अलग गांव में रात को रेत चोरी होने की शिकायत प्राप्त हो रही थी। जिसके चलते यह दबिश दी गई।