Thu. Sep 19th, 2024

जब गांजा बेचने पहुंचे उत्तरप्रदेश से धमतरी…..साइबर टीम ने बेचने वाले को दबोचा…कितनी है गांजे की कीमत….पढ़े खबर

दादू सिन्हा धमतरी/ धमतरी संबलपुर के मेन रोड़ में दो व्यक्ति बैग लिए संदिग्ध अवस्था में खड़े हुए मिले दोनों संदेहियों का नाम पता पूछने पर अपना नाम प्रियांश त्रिपाठी पिता पंकज कुमार त्रिपाठी उम्र 22 वर्ष निवासी जेल रोड पुलिस लाइन वार्ड नंबर 5 थाना कोतवाली नगर बांदा उत्तर प्रदेश एवं अभय सिंग पटेल पिता सुभिप सिंग पटेल उम्र 24 वर्ष निवासी सुभाष कॉलोनी जेल रोड पुलिस लाइन वार्ड नंबर 5 थाना कोतवाली नगर बांदा उत्तर प्रदेश बताये, उक्त दोनों व्यक्तियों की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर विधिवत तलाशी लिया गया, तलाशी लेने पर प्रियांश त्रिपाठी के लाल रंग के बैग में दो अलग-अलग पैकेट में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा एवं अभय सिंग पटेल के नीले रंग के बैग में एक पैकेट में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखे रंगे हाथ मिलने पर मौके पर विधिवत कार्यवाही करते हुए उनके कब्जे से 14 किलो 500 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जिसकी कीमत 1 लाख 16 हजार एवं दो एंड्राइड मोबाइल एवं
दो की-पैड मोबाइल जुमला जिसकी कीमती 1 लाख 37 हजार 600 रु को गवाहों के समक्ष विधिवत जप्त कर सील किया गया,आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट का पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही किया गया है, दोनों आरोपी को न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है, गिरफ्तार हुए आरोपियों के नाम,प्रियांश त्रिपाठी उम्र 22 वर्ष निवासी जेल रोड पुलिस लाइन वार्ड नंबर 5 थाना कोतवाली नगर बांदा (उत्तर प्रदेश) ,अभय सिंग पटेल उम्र 24 वर्ष निवासी सुराज कॉलोनी जेल रोड पुलिस लाइन वार्ड नंबर 5 थाना कोतवाली नगर बांदा (उत्तर प्रदेश) है कार्यवाही में थाना अर्जुनी के सहायक उपनिरीक्षक गोकुल राम साहू, प्रधान आरक्षक मनीष रामटेके, आरक्षक मिथलेश तिवारी, रितेश साहू, गहेश्वर साहू एवं साइबर सेल से मुकेश मिश्रा, धीरज डड़सेना, झमेल सिंह राजपूत का विशेष रूप उपस्थित रहें ।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page