ब्रेकिंग न्यूज़ – जब आग लगने से घर हुआ जलकर खाक.. सिलेंडर फटने से घर खंडहर में हुआ तब्दील,आग लगी या किसी ने लगाई…?
दादू सिन्हा धमतरी/ धमतरी अर्जुनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम श्यामतराई में शनिवार की शाम आग लगने से झोपड़ी नुमा घर पूरी तरह जलकर राख हो गया,गनीमत रही कि घर के अंदर कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था,कुछ जानवर थे जिसके थोड़े बहुत जलने की सूचना है, जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया,
मिली जानकारी के अनुसार श्यामतराई निवासी दिलीप यादव का घर गांव से कुछ ही दूर पर है, शनिवार की शाम अचानक कुछ लोगों ने देखा कि घर में आग लगी हुई है,जिसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई, फायर ब्रिगेड जब तक पहुंच पाती तब तक आग बढ़ चुकी थी,
अंदर रखा सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गया,बताया जा रहा है कि दिलीप यादव उसकी पत्नी और 3 बच्चे यहां निवास करते हैं, शनिवार को ही शादी में शामिल होने देवरी गए हुए हैं,जिसे सूचना दे दी गई है,अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग कैसे लगी,कुछ लोग आग लगाए जाने की भी आशंका जाहिर कर रहे हैं, बहरहाल फायर ब्रिगेड की टीम से अरुण यादव, भगवानदास, उमेश कौशिक ने पहुंचकर आग पर काबू पाया,लेकिन अब वहां पर घर का कोई नामोनिशान नहीं बचा है.