बच्चे व पालक ध्यान दें- आदिम जाति, अनुसूचित जाति विद्यार्थी उत्कर्ष योजना: कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु आवेदन 04 मार्च तक
बालोद– आदिम जाति, अनुसूचित जाति विद्यार्थी उत्कर्ष योजना (यथा संशोधित-2016) योजना की कंडिका-11 अनुसार विद्यार्थियों को कक्षा छठवीं मंे प्रवेश हेतु जिला स्तर पर चयन परीक्षा आयोजित कर चयन किया जाना है। आदिवासी विकास विभाग की उपायुक्त श्रीमती माया वारियर ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के कारण शासन के निर्देशानुसार सभी शैक्षणिक संस्थाएॅ बंद होने के कारण वर्ष 2019-20 में कक्षा चैंथी की परीक्षाएॅ नहीं हो सकी है सभी विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन दिया गया है। ऐसी स्थिति में निर्देश की कंडिका 3 में चयन प्रक्रिया मापदण्ड 80 प्रतिशत से अधिक अंक या समकक्ष को शिथिल करते हुए परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक विद्यार्थियों से आवेदन 04 मार्च 2021 तक मंगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि आवदेन में छात्र का अंकसूची एवं पालक का जाति, निवासी तथा आय प्रमाण पत्र आवश्यक है, आय नहीं होने पर नोटरी द्वारा प्रमाणित शपथ पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। उपायुक्त श्रीमती वारियर ने बताया कि कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु 07 मार्च 2021 को दोपहर 12 बजे से 02 बजे तक लिखित परीक्षा आयेाजित किया जाना प्रस्तावित है। जिले के शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्र अपना आवेदन 04 मार्च 2021 तक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बालोद में जमा कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि योजना के संबंध में विस्तृत विवरण विभाग की वेबसाईट ट्रायबल डाॅट सीजी डाॅट जीओवी डाॅट इन में उपलब्ध है।