मोहला ब्लॉक के मुंजाल में शिक्षिका प्रमिला यादव ने किया अंगना म शिक्षा कार्यक्रम का शुभारंभ

मोहला:- मोहला ब्लॉक के दनगढ़ संकुल में प्राथमिक शाला मुंजाल की शिक्षिका प्रमिला यादव ने शनिवार को ग्राम मुंजाल में माताओं का उन्मुखीकरण करने के लिए अंगना म शिक्षा कार्यक्रम आयोजित की।इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षित महिला शिक्षिकाएं बुनियादी शिक्षा प्रदान करने हेतु माताओं को तैयार कर रही है।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों का सम्पूर्ण विकास एवं स्कूल जाने से पूर्व की तैयारी आनन्दमय माहौल और खेल कूद के माध्यम से किया जाना है।इसके जरिए बच्चों को माताएं घर में अलग-अलग शैक्षणिक गतिविधियां करांएगी जिससे बच्चों में शिक्षा के प्रति कौशल एवं अन्य क्षेत्रों का विकास होगा।बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से शैक्षणिक गतिविधियां कराएगी जिससे बच्चे उन गतिविधियों को देखकर समझेंगे और उसे शिक्षा से जोड़ेंगे जिसमें 3 से 6 वर्ष के बच्चों की माताओं को बच्चों में शाला प्रवेश के पूर्व सभी क्षेत्रों की बेसलाईन तैयार करने के लिए जागरुक किया गया।


इस सत्र में कोविड 19 के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई है उसकी भरपाई के लिए बच्चों के बौद्धिक एवं क्रियात्मक विकास,सामाजिक एवं भावनात्मक विकास,शैक्षिक विकास तथा भाषा विकास हेतु अंगना म शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत शाला पूर्व तैयारी किया जा रहा है।बच्चों में शैक्षिक विकास के लिए विभिन्न गतिविधियां कराई गई जिसमें माताओं के सामने उनके बच्चे की गतिविधियों में कमी होने पर माताएं उन्हें घर में उसका पुनरावृति कर घर में सीखा सकें।कार्यक्रम में उपस्थित माताओं को स्व प्रेरित महिला शिक्षिका प्रमिला यादव ने शाला पूर्व सभी क्षेत्रों की बेसलाईन तैयार करने के लिए सर्वप्रथम दनगढ़ संकुल के ग्राम मुंजाल में अंगना म शिक्षा कार्यक्रम का शुभारंभ किया।बच्चों में शिक्षा के प्रति लगाव एवं ध्यान आकर्षित रहे,इस उद्देश्य से अंगना म शिक्षा का कार्यक्रम संचालित हो रहा है।इस कार्यक्रम में मुंजाल की महिलाएं एवं माताएं प्रेमबती,ईमला,रामेश्वरी,भुनेश्वरी,मानकी,रेखा बाई,दुलेश्वरी,मान बाई, सुलोचना,निराशा बाई, फूल बाई,गायत्री,बसंती बाई,पद्मा बाई, पुष्पा,सरिता,कुलेश्वरी,तीजिया बाई,प्रमिला बाई,रूखमणी,अनुसूईया बाई आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,बिमला बाई आंगनवाड़ी सहायिका ने भाग लिया।सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार देवांगन,संकुल समन्वयक गजेंद्र यादव,मीडिया प्रभारी राजकुमार यादव,सागर सलामे,दिनेश आडिल,नन्दाकदम दामले,विद्या श्रीरंगे,मोनिका ध्रुवे और रामकुमारी कोरेटी भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।आज शिक्षिका प्रमिला यादव द्वारा बच्चों का प्रथम मूल्यांकन किया गया। शिक्षिका प्रमिला यादव ने बताया कि एक माह बाद चिन्हित बच्चों का पुनः मूल्यांकन किया जाएगा।उसे एक सपोर्ट कार्ड में दर्शाया जाएगा यह सपोर्ट कार्ड माताओं द्वारा शिक्षकों को प्रदान किया जाएगा।
संकुल समन्वयक गजेंद्र यादव ने बताया कि समग्र शिक्षा अभियान के निर्देशानुसार दनगढ़ संकुल के ग्राम मुंजाल में मोहल्ला क्लास के साथ-साथ अंगना म शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा शीघ्र ही संकुल के अन्य शालाओं में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

You cannot copy content of this page