November 22, 2024

खनिज के अवैध परिवहन एवं उत्खनन पर की कार्रवाई, 11 प्रकरण में 02 लाख 64 लाख रुपए अर्थदंड वसूली

बालोद- कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के मार्गदशन में जिले में खनिज के अवैध परिवहन एवं उत्खनन पर खनिज विभाग द्वारा सतत् कार्रवाई की जा रही है। सहायक खनि अधिकारी श्री प्रवीण चन्द्राकर ने बताया कि खनिज के अवैध परिवहन पर कार्रवाई करते हुए 20 फरवरी से 24 फरवरी 2021 तक की स्थिति में खनिज विभाग द्वारा 11 प्रकरण दर्ज कर कुल अर्थदण्ड की राशि 02 लाख 64 लाख 545 रूपए वसूल किया गया है। उन्होंने बताया खनिज के अवैध परिवहन में रेत के 07 प्रकरण, बोल्डर के 01 प्रकरण एवं खनिज मिट्टी (ईंट) के अवैध उत्खनन के 03 प्रकरण शामिल है।

You cannot copy content of this page