EXCLUSIVE- पशु विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा का लगाया आरोप, भाजपाइयों ने विधायक कुंवर सिंह के खिलाफ एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, कहा कार्यालय की आड़ में कांग्रेस पार्टी का कार्यालय खोलना चाहते हैं विधायक, इधर आरोप पर क्या कहा विधायक ने पढ़िए पूरा मामला
बालोद/ गुंडरदेही। सोमवार को गुंडरदेही में भाजपाइयों द्वारा रैली निकालकर एसडीएम को कलेक्टर के नाम से ज्ञापन दिया गया। भाजपाइयों का आरोप है कि पशु चिकित्सा विभाग की जमीन पर विधायक द्वारा सत्ता का दुरुपयोग करते हुए अवैध कब्जा किया जा रहा है और वहां विधायक कार्यालय की आड़ में कांग्रेस पार्टी का कार्यालय खोलने की तैयारी की जा रही है। जिसे तत्काल खाली करवाने की मांग भाजपाइयों द्वारा की जा रही है। भाजपाइयों ने इसका विरोध किया। पूर्व विधायक राजेंद्र राय, वीरेंद्र साहू, लेख राम साहू, महामंत्री प्रमोद जैन, नगर पंचायत अध्यक्ष सहित सभी पार्षद गण ने मिलकर रैली निकाली और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। भाजपाइयों द्वारा सौंपे गए ज्ञापन के मुताबिक कहा गया है कि जिस जगह पर कब्जा किया जा रहा है वहां पर कांप्लेक्स निर्माण किया जाना है। पर नियम विरुद्ध वहां पर विधायक द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है। जिस पर भारतीय जनता पार्टी ने कार्रवाई की मांग की है। कार्यवाही ना होने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है।
इधर क्या कहना है विधायक का यह भी पढ़िए
वही इस आरोप पर जब हमने विधायक व संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद से बात की तो उन्होंने कहा कि जनता की सुविधा के लिए हम गुंडरदेही में विधायक कार्यालय खोलना चाहते हैं। जो सबके हित में है। पशु चिकित्सा विभाग द्वारा एनओसी मिलने के बाद ही वहां कार्यालय का निर्माण होना है। विभाग ने एनओसी दे दी है। कलेक्टर को भी हमने इस समय पूर्व में विधायक कार्यालय खोलने के लिए जमीन उपलब्ध करवाने से संबंधित मांग पत्र भी भेजा था। भाजपाइयों का आरोप बेबुनियाद है कि हम कोई अवैध कब्जा कर रहे हैं जबकि ऐसा कुछ नहीं है।
प्रमाण के तौर पर उन्होंने हमसे जनपद पंचायत सीईओ द्वारा पशु चिकित्सा विभाग को जारी किए गए एक पत्र की प्रतिलिपि भी भेजी है। इस संबंध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भोजराज साहू का भी कहना है कि जनपद सीईओ के द्वारा पशु चिकित्सा विभाग को 6 फरवरी को एक पत्र भी जारी किया गया है। जिसमें 14 अक्टूबर 2020 को के पत्र का जिक्र करते हुए लिखा गया है की उप संचालक पशु चिकित्सा विभाग बालोद को पुराना कार्यालय भवन को विधायक कार्यालय के रूप में आवंटित करने की मांग की गई है। जिस पर उपसंचालक द्वारा कोई आपत्ति नहीं होने के संबंध में पत्र इस कार्यालय को प्रेषित किया गया है। इसलिए उक्त भवन खाली कर विधायक कार्यालय हेतु सौंपने का कष्ट किया जाए। जनपद सीईओ ने यह पत्र सहायक पशु चिकित्सक गुंडरदेही को भेजा है। अब देखने वाली बात होगी कि यह मामला कहां तक पहुंचता है। भाजपा इसे सत्ता का दुरुपयोग बताकर विधायक कार्यालय के आड़ में कांग्रेस कार्यालय खोलने की तैयारी बता कर विरोध कर रही है। तो वहीं विधायक व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष इसे नियमों के अधीन अनुमति लेकर निर्माण करना बता रहे हैं।