November 21, 2024

अंग्रेजी स्कूल के पास कचरे के ढेर में पड़ी थी महापुरुषों की तस्वीर, भाजपाइयों ने उठाई और ले पहुंचे एसडीएम दफ्तर, उग्र आंदोलन की चेतावनी

बालोद। अंग्रेजी माध्यम स्कूल में कचरे में पड़े महापुरुषों के फोटो को फेकने का मामला सामने आने के बाद भाजपा शहर मंडल ने कड़ी निंदा की और वहां जाकर उन सभी महापुरुषों की फोटो को लेकर अनुविभागीय अधिकारी बालोद को सौंपने गए। अनुविभागीय अधिकारी के ना मिलने के बाद नायब तहसीलदार को राज्यपाल के नाम को ज्ञापन सौंपा गया कि भारतीय जनता पार्टी ऐसे कृत्य की कड़ी निंदा करती है।

भारतीय जनता पार्टी के शहर मंडल अध्यक्ष सुरेश निर्मलकर ने कहा कि हमारे महापुरुष जिनके आदर्शों को हम मानते हैं, अपने जीवन में उतारने की कोशिश करते हैं। उनके तेल्य चित्रों को कूड़े कचरे में फेंकना दुर्भाग्य जनक है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित चोपड़ा ने कहा कि जिन महापुरुषों की हम पूजा करते हैं। जिनके जीवन से हमको सीखने मिलता है। उनके चित्र को कूड़े में फेंकना निंदनीय है। जब कल संबंधित अधिकारी ने कहा कि वहां से फोटो हटा ली गई है। मगर आज सुबह जब हम गए तो फोटो वहीं पर पाई गई। यह छत्तीसगढ़ सरकार में बैठे अधिकारियों की मानसिकता को दर्शाता है और ऐसे अधिकारियों पर छत्तीसगढ़ सरकार कोई लगाम नहीं लगाती है।
भाजपा शहर मंडल के मंत्री कमल पंपलिया ने कहा अगर संबंधित अधिकारी पर नियम के हिसाब से दंडात्मक कार्रवाई नहीं की गई तो भारतीय जनता पार्टी आगे उग्र आंदोलन करेगी और कल हम अनुविभागीय अधिकारी को जाकर उस तैलय चित्र को सौंपेंगे।
आज ज्ञापन सौंपने वालों में मंडल अध्यक्ष सुरेश निर्मलकर,युवा नेता अमित चोपड़ा,कमल पंपआलिया, नीतू सोनवानी ,राजेंद्र कनेकार,नीतू सोनवानी ,विक्रम लालवानी ,दुष्यन्त मनहर,तरुण राठी,मीलूराम साहू सुनील जैन,मोहित साहू,उमेश सोनवानी,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page