3.50 लाख रुपए की वसूली को लेकर दो पक्षों में कैंची, मिर्च पाउडर व क्रिकेट बैट के साथ मारपीट, पांच लोगों के खिलाफ बालोद पुलिस ने दर्ज किया केस

बालोद – बालोद पुलिस ने दूकान में घुसकर मारपीट के एक मामले में दोनों पक्षों से कुल 5 लोगों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया है घटना बालोद शहर के भीतर हुई है जानकारी के मुताबिक विवाद उधारी वसूली को लेकर हुआ है एक पक्ष के प्रार्थी हरीश व्यास की शिकायत के मुताबिक उनका कहना है कि वे शुभ- लाभ ज्वेलर्स में अपने पिताजी के साथ काम करता हैं । योगेश बाफना को लगभग 09- 10 माह पूर्व उधार में 3,50,000 रूपये 100 रूपये के स्टाम्प में लिखा पढ़ी कर दिया था। आज दिनांक 15.02.2021 को दोपहर 02.10 बजे के लगभग मैं अपने पूर्व में दिये हुए उधार पैसे मांगने के लिये नमो कलेक्शन दुकान में जाकर योगेश से अपने उधार पैसे की मांग किया तो योगेश बोला कि पैसा नहीं दूंगा, दोबारा मेरे दुकान में मत आना बोलते हुए जो करना है कर लो कहते हुए गाली गलौज करने लगा। फिर मैं उसके दुकान से चला गया और अपने दुकान में आकर अपने छोटे भाई पंकज को उक्त बात को बताया। फिर दोनो भाई दुबारा जाकर योगेश को बोले कि तुम आज पैसे देने के लिये बुलाये थे तो गाली गलौज क्यो कर रहे हो? इतने में योगेश अपने दुकान में रखे कैंची पकड़कर मारने की कोशिश किया। जिससे मेरे सिने में चोट लगा । तब योगेश के घर वाले पिता प्रकाश बाफना भाई प्रियंक बाफना आकर दुकान के बाहर प्रकाश बाफना आते ही मेरे आंख में लाल मिर्ची पाउडर फेंका। तो मैं अपने आंख को बचाया तो मेरे चेहरे, सिर एवं कपड़े में लाल मिर्ची पाउडर पड़ा। उसके बाद योगेश बाफना व प्रकाश बाफना दोनो गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर दोबारा पैसे मांगने मत आना कहते हुए हाथ मुक्का एवं दुकान में रखे किसी सामान से मारपीट किये है। मेरे गले में पहने हुए सोने के चैन को खींचने से मेरे गर्दन में, बांए हाथ के कंधे में, कोहनी में , भुजा में, दाहिने हाथ के कोहनी में चोट लगकर खुन निकलकर दर्द हो रहा है। तथा मेरे छोटे भाई पंकज को प्रियंक बाफना द्वारा दुकान में रखे लकड़ी के बेट से मारपीट करने से गर्दन के नीचे, बांए हाथ के कोहनी में, पंजे के पीछे हिस्से में, दोनो घुटनो में चोट लगकर खुन निकलकर दर्द हो रहा है। मेरे छोटे भाई पंकज के गले में पहने हुए चैन को खींचने से गले में दर्द हो रहा है। उक्त घटना को दिनेश आहुजा, अरूण माधवानी एवं लक्की ललवानी व आस पास के लोग देखे सुने व बीच बचाव किये है ।
दुसरे पक्ष का यह आरोप
वहीं दुसरे पक्ष से प्रार्थी योगेश बाफना ने पुलिस में शिकायत की है कि मैं पंजाब नेशनल बैंक के सामने गिफ्ट स्टोर का संचालक हूं । आज दिनांक 15.02.2021 को दोपहर 02.10 बजे करीबन अपने दुकान में दुकानदारी कर रहा था, उसी समय हरीश व्यास आया और बी0सी0 का चेक दे बोला। तो मै बोला कि बी0सी0 का पूरा पैसा पट गया है। उतना सुनते ही कालर पकड़कर गाली गलौज करके वापस चला गया । कुछ देर बाद अपने भाई पंकज व्यास के साथ आकर बाहर निकल, तुझे जान सहित मारूंगा। मेरा बी0सी0 का चेक दे कहते हुए दोनो भाई एक राय होकर गाली गलौज करते हुए अपने पहने हुए बेल्ट को निकालकर मेरे हाथ और पैर में मारने लगा। फिर मैं अपने घर वालो को बुलाया तो मेरा पिता प्रकाश चन्द बाफना, मेरा छोटा भाई प्रियंक बाफना, मेरी पत्नि करिश्मा जैन (बाफना) व मेरी मां दुकान के सामने बीच बचाव किये। बीच बचाव करने पर हरीश व्यास बेल्ट पकड़कर एवं पंकज व्यास द्वारा मेरे दुकान के क्रिकेट खेलने के बेट से मारपीट करते हुए पुन: दुकान के सामने आम जगह पर गाली गलौज करते हुए आज तुम लोगो को जान सहित मार दूंगा, किसी भी केस में फसा दूंगा बोलकर धमकी दे रहा था और मेरा बी0सी0 का चेक वापस कर दो बोल रहा था । मारपीट से मुझे बांए हाथ एवं दोनो पैर में, मेरे पिता जी के पीठ, दाहिने पैर एवं दाहिने हाथ में, मेरे भाई प्रियंक के सिर में, कमर में, हाथो में व मेरी पत्नि के दाहिने हाथ एवं कंधे में चोट लगकर खुन निकलकर दर्द हो रहा है । लड़ाई- झगड़ा के दौरान मेरी पत्नि के हाथ में रखे मोबाईल को पंकज व्यास के द्वारा हाथ से छिनकर पटक दिया। बीच- बचाव में कपड़ा फट गया । दोनो भाई अपने हाथ में पकड़े बेट व बेल्ट से दुकान के सामान को तोड़फोड़ करने लगे। जिससे सामान टुटने से बहुत नुकसान हुआ है। उक्त घटना को चिराग जैन, अभिषेक जैन एवं अरूण माधवानी व आस पास के लोग देखे सुने है ।