November 23, 2024

इसी वर्ष बनेगी तहसील, ब्लॉक के लिए दिल्ली जाएंगे:- कुंवर सिंह,मानस सम्मेलन में पहुंचे संसदीय सचिव


देवरीबंगला / संसदीय सचिव व विधायक कुंवरसिंह निषाद ग्राम नाहदा, जेवरतला, संबलपुर, देवरीबंगला तथा खेरथा बाजार पहुंच कर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। संसदीय सचिव के साथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कोदूराम दिल्लीवार व जनपद अध्यक्ष जागृत सोनकर थे। संसदीय सचिव ने देवरी बंगला में मानस सम्मेलन के शुभारंभ पर कहा कि देवरीबंगला में इसी वर्ष पूर्ण तहसील अस्तित्व में आ जाएगी तथा अर्जुनदा एवं देवरीबंगला को ब्लॉक का दर्जा दिलाने दिल्ली जाएंगे। वहां पीएमओ ऑफिस के बाहर झंडा लेकर धरना देना पड़े तो वही करेंगे। उन्होंने कहा कि भगवान राम हमारे छत्तीसगढ़ के भाचा है वे हमारी लोक संस्कृति के रग रग में बसे हैं। आज हम संस्कृति एवं संस्कार भूलते जा रहे हैं। महिलाएं अपने बच्चों को संस्कार दे। लोक व्यवहार सिखाएं। संसदीय सचिव जेवर तला में वार्षिक उत्सव तथा खेता बाजार में कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन किया इस अवसर पर समाजसेवी राम शिरोमणि तिवारी, जीवन कश्यप, केशव शर्मा, दुर्गा ठाकुर, सरपंच डोमेश्वरी मंडावी, जनपद उपाध्यक्ष पोषण बनपेला, विक्रम सिन्हा, संतराम तारम, बरसन निषाद,सागर साहू, संतोष निषाद, डॉक्टर एस के यदु, मुन्ना सिन्हा, बी एस बढेद्र, गोपाल प्रजापति, आशीष साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page