शहर में बढ़ती चोरी की शिकायत सीएम तक पहुंची, ये मांगे रखी दल्ली के इस पार्षद ने
बालोद।
दल्ली राजहरा वार्ड क्र. 08 के युवा व संघर्षशील पार्षद स्वप्निल तिवारी ने टॉउनशीप क्षेत्र में बढ़ रही चोरी, दुर्घटना, शाम ढलते ही महिलाओं से छेड़छाड़ तथा अभद्र व्यवहार को देखते हुए मुख्यमंत्री को पूर्व ब्लाक अध्यक्ष संगीता शिबु नायर के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। उक्त सभी समस्या पर विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि पार्षदनिधी के राशि को वार्ड में खर्च करने हेतु शासन के गाइडलाईन के अनुसार वार्डों मे सी.सी.टी.व्ही लगाने का उल्लेख नही है। जिससे उक्त समस्याओं के समाधान में दिक्कत होती है। टॉउनशीप क्षेत्रों मे संध्या होते ही उपरोक्त अप्रिय घटनाओं का अंदेशा लगा रहता है। युवा पार्षद ने इन समस्याओं से बचने के लिये मुख्यमंत्री से निवेदन कर कहा नगरीय निकाय विभाग को निर्देशित कर पार्षदनिधी से सीसी टीव्ही कैमरा लगाने का अनुमती प्रदान करे। जिससे हो रही अप्रिय घटना को रोकने के साथ साथ असमाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सके। ज्ञापन सौंपने पूर्व उपाध्यक्ष रुखसाना बेगम, ऐल्डरमेन ममता पाण्डेय, जावेद खान उपस्थित थे।