November 22, 2024

आप की बिछी जिले में राजनीतिक बिसात, हर जिले और ब्लॉक में बनने लगी रणनीति, बड़ी पार्टियों को देगी टक्कर, इसलिए कार्यालय की भी शुरुआत


बालोद। आम आदमी पार्टी का छत्तीसगढ़ में बढ़ते जनाधार के मद्देनजर शुक्रवार को बालोद में जिला कार्यालय का उदघाटन पार्टी प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी व प्रदेश के वरिष्ट पदाधिकारी की मौजूदगी में किया गया। जिसे लेकर जिला बालोद के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा गया । आज के इस कार्यालय उदघाटन कार्यक्रम में सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उत्साहित नजर आए और प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि निश्चित रूप से हम 2023 में छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने की ओर अग्रसर है। पिछली चुनाव में हमने जो मेहनत की थी उसे प्रदेश की जनता ने सराहा है। भले हम सरकार बनाने में सफल नही रहे परंतु 2023 में जनता हमसे उम्मीद लगाए हमारी ओर देख रही है। क्योंकि जिस प्रकार 15 साल भाजपा की सरकार रही व 2 साल से वर्तमान कांग्रेस की सरकार का कार्यकाल देख रहे है , वर्तमान भूपेश सरकार हर मोर्चे में विफल साबित हुई है। भूपेश सरकार की किये चुनावी सभी वायदे झूठे साबित हो रहे है। आज इनसे जनता त्रस्त है एवं आनेवाले समय मे छत्तीसगढ़ की जनता को आम आदमी पार्टी के एक विकल्प रूप में दिख रही है आज इसी की शुरुआत हमने बालोद जिले से कर रहे है ।

कोमल हुपेंडी ने कहा आज हम छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में अपन पार्टी कार्यालय का उदघाटन कर रहे है। लेकिन वो दिन दूर नही जब हम इसी प्रकार हमारी सरकार बनते ही हर जिले हर कस्बे में एक सर्वसुविधायुक्त हॉस्पिटल व स्कूल खोलेंगे ।

शुक्रवार को आम आदमी पार्टी बालोद जिला कार्यालय का शुभारंभ किया गया। जिसमें बढ़ चढ़ के हिस्सा लेने पूरे प्रदेश से पदाधिकारी उपस्थित हुए।

आज का कार्यक्रम कुछ इस प्रकार रहा

सुबह 8.30 बजे माँ गंगा मैया जी की पूजा अर्चना कर झलमला से बालोद तक जितने भी महान पुरुषों की मूर्तिया हैं उनकी पूजा कर माल्यार्पण किया गया। 11.30 बजे पंडित जी द्वारा ऑफिस में विधिवत पूजा अर्चना की गई एवं मुख्यअतिथियो के करकमलों द्वारा फीता काटकर पार्टी कार्यालय का शुभारंभ किया गया। 2 बजे से मुख्यअतिथियो के द्वारा कार्यकर्ताओ को सम्बोधित किया। तद्पश्चात बालोद जिला टीम के द्वारा बालोद के वृद्धाश्रम के बुजुर्गों को साल , श्री फल, एवं भोजन रूपी प्रसाद का वितरण किया गया।
समारोह के दौरान पार्टी में शामिल हुए नए सदस्यों को मुख्यअतिथि के द्वारा पार्टी की टोपी पहना कर विधिवत पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाया गया।

विशेष रूप से प्रदेश सह संयोजक सूरज उपाध्याय ,प्रदेश संगठन मंत्री प्रफुल्ल बैस ,सह संगठन मंत्री दुर्गा झा ,प्रदेश उपाध्यक्ष घनश्याम चन्द्राकर, सह संगठन मंत्री देवलाल नरेटी,बस्तर जिला अध्यक्ष तरुणा बेदरकर, नारायण पुर जिला अध्यक्ष नरेंद्र नाग, राजनांदगांव जिला अध्यक्ष खेमराज वर्मा,कवर्धा जिला अध्यक्ष पवन चंद्रवंशी, बालोद जिला अध्यक्ष दीपक आरदे, जिला सचिव कामता प्रसाद भंडारी,जिला उपाध्यक्ष संतोष देवांगन,संगठन मंत्री नारायण रॉव,कोषध्यक्ष महेंद्र साहू,जिला युवा प्रकोष्ट अध्यक्ष बसन्त निषाद,किसान प्रकोष्ट बालक साहू,देवेंद्र देशमुख,अमित भास्कर,विशेश्वर सिन्हा,देवल साहू ,श्री राम निषाद,डॉली साहू,शशि चन्द्राकर, पूजा गावड़े ,गुमान साहू,ताम्रजल साहू,मधुसूदन साहू कुशल कलिहारी हुमन सिंह झरिया भीष्मपितामह साहू, शंकर बंजारे राकेश साहू मनीराम शिसूपाल देव देवांगन केवल भरद्वाज एवं तमाम कार्यकर्ता व प्रदेश मीडिया सहप्रभारी अज़ीम खान उपस्थित रहे ।

You cannot copy content of this page