केंद्रीय विद्यालय को लेकर एक हुआ दल्ली राजहरा सर्वदलीय मंच ने दिया धरना, प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो 1 हफ्ते बाद अब करेंगे ये काम ?देखें तस्वीरें


दल्लीराजहरा।पूर्व प्रस्तावित केंद्रीय विद्यालय राजहरा में खोले जाने को लेकर सर्वदलीय मंच द्वारा आज एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।

दल्ली राजहरा नगर में पूर्व प्रस्तावित केंद्रीय विद्यालय को अस्थायी तौर पर राजहरा बी.एस.पी उच्चतर माध्यमिक शाला क्र. 2 में खोले जाने की मांग है। जिसको लेकर राजहरा सर्वदलीय मंच के बैनर तले समस्त पार्षद , एल्डरमैन , श्रमिक संगठन , व्यापारिक संगठन , सामाजिक संगठन , राजनीतिक संगठन , स्वयंसेवी संस्थाओं ने जैन भवन चौक में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया ।

जिला प्रशासन व स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन सौंप एक हफ्ते में सार्थक पहल न दिखने पर सारे व्यापारिक संस्थान व सभी प्रकार के परिवाहन रोक कर उग्र आंदोलन किये जाने की चेतावनी दी ।नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर की अध्यक्षता में होने वाले इस धरना प्रदर्शन में मंच संचालन एल्डरमैन प्रमोद तिवारी ने किया। तथा सैकडों नगरवासियों ने एक सुर में केंद्रीय विद्यालय नगर में खोले जाने हेतु आवाज़ बुलंद कर उग्र आंदोलन में सहभागिता निभाने की बात कही ।

