एमपी की शराब को बालोद जिले में खपाने के लिए ये शख्स कर रहा था तस्करी, पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा
देवरीबंगला/डौंडीलोहारा – देवरी पुलिस ने राजनांदगांव के एक शराब तस्कर को पकड़ा है जो एमपी यानि मध्यप्रदेश की शराब को बालोद जिले के गाँव में लाकर बेंचने की फ़िराक में था राजनांदगाँव से वह बाइक में शराब लेकर आ रहा था जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी की और इस खेल का खुलासा हुआ टीआई नवीन बोरकर ने बताया हमारी एक टीम जेवरतला रानीतराई की ओर रवाना हुई थी। इस दौरान एक मुखबिर से सूचना मिला की राजनांदगांव की तरफ से मोटरसाइकिल पैशन प्रो क्रमांक CG 08 NC 2460 में अधिक मात्रा में शराब लेकर बिक्री हेतु ला रहा है। सूचना पर ग्राम नाहंदा चौक में रेड मारी गई। ग्राम सुरसुली नर्मदा प्रवेश द्वार के पास मुखबिर द्वारा बताए मोटर साइकिल को रोककर पकड़े। मोटर साइकिल के ऊपर एक प्लास्टिक बोरी लाल पीला कलर के जिसमें अंग्रेजी शराब रखा था। जिसे घेराबंदी कर पकड़े। तब आरोपी की तलाशी गवाहों के समक्ष लिया गया। जो एक प्लास्टिक बोरी लाल पीला कलर का जिसमें अंग्रेजी में गजनी लिखा था। जिसमें 40 पौवा अंग्रेजी गोवा व्हिस्की शराब मध्यप्रदेश निर्मित सीलबंद बैच नंबर 171 दिनांक 24 नवंबर 2020 लिखा हुआ प्रत्येक में 180ml जुमला 7.200 ML कीमती 4,800/- एवं मोटरसाइकिल पैशन प्रो क्रमांक CG 08 NC 2460 कीमती 15,000/- रूपये जुमला 19,800/- रूपये को समक्ष गवाहों के बरामद किया गया। मौके पर बरामदगी पंचनामा तैयार किया गया। आरोपी ललित ठाकुर उर्फ छोटू पिता स्वर्गीय सुकालू राम ठाकुर उम्र 30 वर्ष साकिन लखोली जिला राजनांदगांव वार्ड नंबर 33 को शराब रखने एवं परिवहन करने के संबंध में धारा 91 जा.फौ का नोटिस दिया गया। जो शराब रखने एवं परिवहन करने के संबंध में कोई वैध कागजात नहीं होना लिख कर दिया। मौका में समक्ष गवाह के मुताबिक जब्ती पत्रक के शराब एवं वाहन को जप्त किया गया। शराब को गवाहों के समक्ष सीलबंद किया गया। आरोपी का यह कृत्य अपराध धारा 34(2), 36 आबकारी एक्ट का अपराध घटित करना पाए जाने से मौके पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तारी का कारण बताकर गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी की सूचना एक ढाबा मालिक को दिया गया। आरोपी को रिमांड पर बालोद उपजेल भेजा गया।