खेलो ताईकांडो का हुआ बिलासपुर में आयोजन, बालोद के खिलाड़ियों ने जीते कई मैडल

बालोद। यूथ स्पोर्ट फेडेरेशन के द्वारा खेलो ताईकांडो का आयोजन अभिलाषा भवन बिलासपुर में हुआ। कार्यक्रम अंतराष्ट्रीय सेकेटरी जनरल गणेश सागर ने किया। मुख्य अतिथि मधुलिका सिंह एडिशनल सुपरीडेन्ट ऑफ पुलिस रहे। खेल दो दिवसीय 08 से 09 फरवरी 2025 को रहा। जिसमें बालोद जिला के दस बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लेकर अनेक मैडल जीते। हेमलता स्पीड किकिंग प्रथम स्थान, विनिता स्पीड किकिंग प्रथम स्थान ,भुवि ने क्योर्गी पुमसे में द्वितीय स्थान , हरिप्रिया पुमसे क्योर्गी द्वितीय स्थान , लक्ष्मीप्रिया पुमसे क्योर्गी द्वितीय स्थान ,भगवती यादव क्योर्गी , प्रेरणा द्वितीय स्थान ,मनु कटेंद्र स्पीड किकिंग द्वितीय स्थान , घनश्याम क्योर्गी द्वितीय स्थान , निखिल क्योर्गी में मैडल लाया। सभी जीते हुए प्रतियोगियों को बधाई देते कोच मैनेजर वासुदेव निखिल एव रेफरी ने उपस्थित लोगों को खेल जानकारी के साथ खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने का संदेश दिया। इस अवसर पर चिरंजीव सोनल ,कमलेश वासनिक उपस्थित रहे।