November 23, 2024

ब्रेकिंग न्यूज़- करहीभदर सरपंच हत्याकांड के मामले में नया मोड़, जल्द कार्रवाई को लेकर जिला सरपंच संघ ने एएसपी को दिया ज्ञापन, मुख्य गवाही को बताया जान का खतरा, सुरक्षा की उठी मांग इधर देखिए पुलिस की कार्रवाई कहां तक पहुंची? किन लोगों को किया गया गिरफ्तार

बालोद। करहीभदर सरपंच ओंकार साहू के हत्याकांड मामले में नया मोड़ सामने आया है। इस घटना के एक चश्मदीद गवाह हेमंत खत्री के जान के खतरा होने की बात करते हुए जिला सरपंच संघ द्वारा पुलिस प्रशासन व कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है। इस ज्ञापन के जरिए जिला सरपंच संघ द्वारा मांग की गई है कि जल्द से जल्द मामले में कार्रवाई हो और दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। जरा भी देरी ना की जाए तो वही चश्मदीद गवाह को सुरक्षा भी प्रदान किया जाए। जिला अध्यक्ष लेखक चतुवेर्दी, सचिव केशव गंधर्व, जिला मीडिया प्रभारी दानेश्वर सिन्हा, ब्लॉक सरपंच संघ के अध्यक्ष अरुण साहू सहित अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि अगर समय पर पुलिस प्रशासन द्वारा दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो जिला सरपंच संघ के बैनर तले पूरे जिले के 450 सरपंच आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। पहले तो हम मौन जुलूस निकालेंगे फिर उग्र आंदोलन होगा। सरपंचों ने कहा कि ओंकार साहू की 25 जनवरी सोमवार को हत्या की गई है। जिस पर दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। वही इस बात का भी डर बना हुआ है कि घटना के चश्मदीद गवाह हेमंत खत्री को जान का खतरा है। क्योंकि वह सरपंच के साथ ही घूमता था और उनका मजदूर भी था। घटना को भी उसी ने देखा था और इसी के जरिए ही आरोपियों तक पुलिस पहुंची है। सरपंच ने कहा कि मामले में एक और व्यक्ति की संलिप्तता की बात सामने आ रही है। उसकी भी गिरफ्तारी जल्द होनी चाहिए।

इधर क्या कह रही पुलिस यह भी देखें

मामले में जब हमने एएसपी डीआर पोर्ते से बात की तो उन्होंने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई है। लिखा पढ़ी चल रही है। चूंकि आज छुट्टी भी है। इस वजह से आरोपियों को कोर्ट में पेश नहीं कर पा रहे हैं। कल यानी 27 जनवरी को आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। तब तक बाकी कार्यवाही पूरी कर लेते हैं। अभी और कोई आरोपी शेष नही है। उन्होंने कहा कि सरपंच संघ के द्वारा ज्ञापन आया है कि गवाह को सुरक्षा दी जाए। हम इस पर पूरा ध्यान दे रहे हैं। अभी तक गवाह को किसी तरह से डराने धमकाने वाली बात नहीं आई है। हत्या की जड़ जमीन विवाद ही है। चिरईगोड़ी के साहू परिवार से 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

गवाह को मारने की बात पर उड़ी अफवाह

वही सोशल मीडिया व कुछ व्हाट्सएप ग्रुप में घटना के मुख्य गवाह को आरोपी के परिवार के अन्य सदस्य द्वारा फरसा लेकर मारने ढूंढने से संबंधित अफवाह भी उड़ गई है। इस मैसेज में कहा जा रहा है कि अंतिम संस्कार के दौरान एएसआई बीजू डेनियल से ग्रामीणों ने इस संबंध में शिकायत की। जिसके बाद सरपंच संघ सुरक्षा की मांग करने लगे। इस संबंध में एएसआई बीजू डेनियल का कहना है कि अंतिम कार्यक्रम के दौरान लोग मुझे मुख्य गवाह के जान के खतरा होने की बात बता रहे थे। फरसा लेकर ढूंढने जैसी शिकायत नहीं मिली है। अभी तक सब सुरक्षित है।

हरिश चंद साहू, अशोक साहू सहित अन्य लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ केस

इधर बालोद पुलिस ने मामले में हत्या के आरोप में धारा 302, 201 और 34 के तहत ग्राम चिरईगोड़ी के रहने वाले हरिश्चंद्र साहू, अशोक साहू व उनके परिवार के अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस संबंध में प्रार्थी पुराणिक राम साहू की ओर से रिपोर्ट लिखाई गई है। इस हत्या का कारण जमीन की खरीदी को बताया गया है। चिरईगोड़ी की एक महिला नूतन साहू से ओंकार साहू ने जमीन खरीदी थी। नूतन साहू के देवर हरीश चंद साहू, कामता साहू व उनके परिवार वालों द्वारा इस जमीन को खरीदने के बाद से आपसी रंजिश रखी जा रही थी और इसी के चलते आरोपियों ने खेत में उसकी हत्या कर दी और लाश को ट्रैक्टर के नीचे दबा दिया।

इनसे जुड़े अन्य खबर निचे लिंक व हेडिंग पर क्लिक कर पढ़ें

पार्ट 2
पार्ट 1

You cannot copy content of this page