A DIGITAL MEDIA

बालोद जिले (छत्तीसगढ़) का विश्वसनीय डिजिटल मीडिया 9755235270/7440235155

Advertisement

कॉम्बिंग गश्त से बढ़ी बालोद में हलचल : दीपावली त्यौहार के पहले पुलिस देर रात पहुंची संदिग्धों के ठिकाने पर, हो रही पूछताछ तो दूसरे जिले से आने वाले लोगों पर रख रहे विशेष नजर

बालोद। आगामी दिवाली त्योहार को देखते हुए बालोद पुलिस ने पहरेदारी बढ़ा दी है। इसी के तहत कॉम्बिंग गश्त किया गया। जिसमें बालोद शहर के जवाहर पारा, अटल आवास, खाल्हे पारा, नया पारा में जाकर संदिग्ध लोगों को चेक कर पुछताछ किया गया। लोगों को अपराधिक गतिविधियों में नही रहने की हिदायत दी गई। बालोद के लॉज, ढाबा, हॉटल की सघन चेंकिग की गई। दीगर जिला व राज्य से आने वाले मूसाफिरो को चेक किया गया। साथ ही बालोद शहर के निगरानी एवं गुण्डा बदमाशों को चेक किया गया । कानून के उल्लंघन करने वाले संदेहीयों/ निगरानी एवं गुण्डा बदमाशों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई। पुलिस अधीक्षक बालोद एस आर भगत के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक जोशी के मार्गदर्शन पर व एसडीओपी बालोद देवांश सिंह राठौर के नेतृत्व में, रक्षित निरीक्षक श्रीमति रेवती वर्मा, थाना प्रभारी बालोद रविशंकर पाण्डेय व सायबर सेल प्रभारी जोगेन्द्र साहू ,थाना बालोद, सायबर सेल टीम व रक्षित केन्द्र के महिला/पुरूष बल के साथ दीपावली त्यौहार को ध्यान मे रखते हुए 17 अक्टूबर के देर रात्रि बालोद शहर के विभिन्न क्षेत्रों में यह कॉम्बिंग गश्त किया गया।

यहां हुई तलाशी और चेकिंग

कॉम्बिंग गश्त के दौरान बालोद शहर के विभिन्न हॉटल/लॉज जैसे भगवती लॉज, मंगलम् लॉज, अरविंदो लॉज, भावेष लॉज, रैन बसेरा आदि एवं बस स्टैण्ड की सघन चेंकिग कर वहां के रजिस्टर के अनुसार रूकने वाले लोगो को तस्दीक कर उनका पहचान पत्र चेक किया गया।

दूसरे राज्य से आए लोगों पर विशेष ध्यान

व्यापार के लिए दीगर राज्य व अन्य जिलों से आने वाले लोगो को थाने के मुसाफिरी रजिस्टर से मिलान किया गया जो लोग हाल ही में आये है उन्हे थाने लाकर उनका मुसाफिरी नोट किया गया।साथ ही शांति से रहने एवं किसी प्रकार से कानून का उल्लंघन न करने की हिदायत दी गई। बालोद के अटल आवास, जवाहर पारा, खाल्हे पारा, नया पारा क्षेत्रों में कॉम्बिंग गश्त कर सघन चेकिंग किया गया।

जो घर पर नहीं मिले उन्हें 2 दिन के अंदर थाने आने के निर्देश

निगरानी व गुण्डा बदमाशों को गस्त के दौरान चेक किया गया। जो अपने निवास पर उपस्थित मिले उन्हे समझाईस दी गई कि अपराधिक गतिविधियों में न रहे और जो अनुपस्थित मिले उन्हे फोन के माध्यम से तस्दीक कर 2 दिवस में थाने आकर उपस्थिती दर्ज कराने हिदायत दिया गया।
बालोद पुलिस की यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी । उक्त कार्यवाही में कुल 56 अधिकारी , जवान सम्मिलित रहे।

You cannot copy content of this page