सतनाम संदेश शोभायात्रा व रावटी कार्यक्रम को सफल बनाने प्रदेश सतनामी समाज प्रमुखों की हुई बैठक
रायपुर/बालोद । आगामी 11 अक्टूबर को समाज के धर्मगुरू व कैबिनेट मंत्री गुरू रूद्र कुमार का समाज को संगठित व एकीकरण करने सतनाम संदेश शोभायात्रा व रावटी कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश सतनामी समाज व समस्त सामाजिक संगठनों के आगवानी में किया जा रहा है।
सतनामी समाज के जिला अध्यक्ष विजय बघेल ने बताया कि प्रदेश सतनामी समाज छत्तीसगढ़ के प्रमुखों ने समाज को सशक्त संगठित समाज बनाने हेतु प्रदेश स्तरीय पहल की जा रही है, जिसके फलस्वरूप समाज के धर्मगुरू गुरू रूद्र कुमार भी मिशन में जुडकर रायपुर गुरू धाम से निकलकर कुम्हारी, चरोदा, पॉवरहाउस, सुपेला, दुर्ग बस स्थानक, मिनी माता चौक पुलगांव, सोमनी और राजनांदगांव होते डोंगरगढ गुरू रावटी पहाड़, जहां पर बाबा गुरू घासीदास ने समाज को जगाने रावटी (घुमते) हुए लोगों को सात संदेश व बयालिस अमृतवाणी दिये थे। इसी स्थल पर उनके वंशज धर्मगुरू गुरू रूद्र कुमार का रावटी गुरू संदेश सामाजिक जनों को दिया जायेगा। उपरोक्त चिन्हांकित शहरों एवं ग्रामों में हजारों की संख्या में सामाजिक जन गुरू का अगवानी व अभिवादन करेंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने विगत तीन अक्टूबर को गुरू रूद्र कुमार, कैबिनेट मंत्री के निज कार्यालय में प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक रखी गई, जिसमें गुरू रूद्र कुमार के सतनाम संदेश शोभायात्रा व रावटी कार्यक्रम को सफल बनाकर सामाजिक एकता व अखंडता को बनाये रखने के लिए चर्चा गुरू प्रवक्ता डाक्टर कौशल के अध्यक्षता में हुई।
इस बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश संयोजक विजय बघेल, प्रदेश अध्यक्ष हेमंत सांग, प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ दीपक मिरी, प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ सुशीला जोशी, सुनील गायकवाड़ प्रदेश महासचिव, यु पी जोशी प्रदेश कोर कमेटी सदस्य, पवन जोशी प्रदेश कोर कमेटी सदस्य, मनोज टंडन प्रदेश कोर कमेटी सदस्य, सुशील जांगडे कार्यकारी अध्यक्ष युथ, भूपेंद्र घृतलहरे संभाग अध्यक्ष रायपुर, हरीश कुर्रे महासचिव युथ सहित सैकड़ों की तादाद में प्रदेश पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।