November 21, 2024

खेती को उद्योगपतियों के हाथों में देने का षड्यंत्र चल रहा है : कुंवर सिंह

15 गांव के 2 करोड़ के लोकार्पण भूमिपूजन पिनकापार मे संपन्न संसदीय सचिव ने किया लोकार्पण भूमिपूजन

कॉलेज खोलने की रखी मांग

बालोद/देवरीबगला। संसदीय सचिव व विधायक, गुंडरदेही विधानसभा कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि देश में केंद्र की मोदी सरकार खेती को उद्योगपतियों के हाथ में देने का षड्यंत्र चल रहा है। किसान अपने स्वयं के खेत में अपनी मर्जी से खेती नहीं कर पाएगा और अपनी उपज को समर्थन मूल्य में भी बेच नहीं पाएगा। प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार आज किसानों को धान की कीमत 25 सौ रुपया प्रति क्विंटल दे रहे हैं। प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार हमारी छत्तीसगढ़ी संस्कृति, रहन-सहन सभ्यता को बचाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।

संसदीय सचिव व विधायक कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि क्षेत्र की प्रत्येक मांग को प्रत्येक विभाग से बात कर हल करने की कोशिश करूंगा। पिनकापार ग्राम हमारे छत्तीसगढ़ के संस्कृतिक पुरोधा रामचंद्र देशमुख का गांव है। मैंने यहीं से लोक संस्कृति एवं उसका संरक्षण देखा है।

इस लोकार्पण एवं भूमिपूजन समारोह को जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर, नगर पंचायत अर्जुन्दा के अध्यक्ष चंद्रहास देवांगन, जनपद अध्यक्ष जागृत सोनकर, उपाध्यक्ष पोषण बनपेला, सरपंच सोमिन भुआर्य, कोदूराम दिल्लीवार, संजीव चौधरी, शशि देशमुख, दिलेशवर भुआर्य ने भी संबोधित किया।

इनका हुआ लोकार्पण एवं भूमिपूजन :

रीवागहन, गिधवा, संबलपुर में खाद-गोदाम, बाजार चबुतरा पिनकापार, आयुर्वेदिक औषधालय भवन निर्माण, मनकी, खमतराई, पिनकापार तथा सीसी रोड निर्माण पिनकापार ।

इस अवसर पर सरपंच आशीष साहू, विजय कुमार कुंजाम, साधना चौधरी, मीना कश्यप, पुरुषोत्तम सहारे, धनेश्वरी देहारी, जनपद सदस्य ज्योति ठाकुर, केजू राम सोनबोईर, भूषण मारकंडे, भूषण यादव, घनश्याम देहारी, संपत साहू, गौतम नखत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।

You cannot copy content of this page