जगन्नाथपुर में हुआ कर्मा उत्सव का आयोजन, कलश शोभायात्रा में शामिल हुई मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य पूजा साहू

अतिथियों ने युवा पीढ़ी को समाज के प्रति समर्पित होने और भटकाव से बचने की अपील की

बालोद । बालोद ब्लाक के ग्राम जगन्नाथपुर में गुरुवार को ग्रामीण साहू समाज द्वारा कर्मा उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बाजे गाजे के साथ सुबह करीब 10 बजे गांव में कलश शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें आयोजन के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य पूजा वैभव साहू भी स्वयं सिर पर कलश लेकर कुछ घंटे के लिए रैली में शामिल हुई। इसके बाद मंचीय कार्यक्रम में भी वे पहुंची। जो अंत तक मौजूद रहते हुए आयोजन की सराहना की। उद्बोधन देते हुए जिला पंचायत सदस्य श्रीमती साहू ने कहा कि मैं इसी गांव की बेटी हूं और आप सबके आशीर्वाद से मैं आज इस पद पर बैठी हूं। इसके लिए सभी का आभार जताती हूं। मैं हमेशा शासन की योजनाओं के जरिए आपको सुविधा पहुंचाने का प्रयास करूंगी। उन्होंने कहा कि मैं आपके सामने ही खेली और बड़ी हुई हूं। आप सब नहीं मुझे प्यार दुलार और आशीर्वाद देते हुए इस मुकाम तक पहुंचाया है। जिला पंचायत सदस्य होने के नाते वह अपने गांव के विकास के लिए पूरा सहयोग करेगी। समाज को भी आगे बढ़ाने में भी वे हर संभव मदद करेगी। इस दौरान आयोजन की अध्यक्षता जनपद सदस्य दमयंती सुभाष हरदेल ने की। विशिष्ट अतिथियों के रूप में परिक्षेत्रीय साहू समाज कोहंगाटोला से अध्यक्ष छगनलाल साहू, भाजपा मंडल जुंगेरा के अध्यक्ष अरुण साहू, सरपंच देव कुंवर कोसिमा , पूर्व जनपद सदस्य छगन देशमुख, तहसील कार्यकारिणी ताराचंद साहू, ग्राम पटेल अभ्यास साहू, ओवा राम साहू, घासीराम दीपक,सोमन लाल साहू, बेनीराम साहू, सुभाष हरदेल,वैभव साहू, दीपक यादव, दौलत कोसमा आदि मौजूद रहे।
अतिथियों द्वारा अपने उद्बोधन के दौरान समाज के विघटन और धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर भी चर्चा की गई और आज के युवा पीढ़ी को भटकाव से दूर रहने और समाज के नियम कायदों के तहत चलते हुए गृहस्थ जीवन की ओर कदम बढ़ाने की अपील की गई। आयोजन में कलश शोभायात्रा के बाद आरती, पूजा और ध्वजारोहण हुआ। अतिथियों के उद्बोधन के साथ-साथ गांव के उम्रदराज (बुजुर्गों) और विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले युवाओं का भी मंच पर आमंत्रित कर सम्मानित किया गया। इसके उपरांत रंगोली बनाओ, कुर्सी दौड़ आदि प्रतियोगिताएं भी हुई। कलश सजाओ प्रतियोगिता के तहत शोभायात्रा में शामिल विभिन्न कलशों में से 7 कलशों के सजाने वालों को सम्मानित किया गया चुनिंदा प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त कलश को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल करने के लिए सुरक्षित रखा गया। इस दौरान भक्त माता कर्मा और श्री कृष्ण के बाल स्वरूप की खिचड़ी खिलाते हुए रंगोली बनाने वाली सुलोचना साहू प्रथम रही तो भगवान जगन्नाथ की रंगोली बनाने वाली ईश्वरी साहू द्वितीय स्थान पर रही। जिन्हें अतिथियों ने सम्मानित किया। इसके अलावा कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया गया। “पान खई लेबे” मोर राजा गीत पर मनमोहक नृत्य कर तालियां और उपहार राशि बटोरने वाली नन्हीं बालिका निहारिका साहू को सम्मानित करने के दौरान जब उनसे बड़े होकर क्या बनना चाहती हो, यह पूछा गया तो उसने “पुलिस” जवाब दिया। ये सुन लोगों ने जमकर तालियां बजाई। रात्रि में आदर्श फाग मंडली पड़कीभाट की मनमोहक झांकी, नृत्य सहित प्रस्तुति हुई। आयोजन में ग्रामीण साहू समाज के अध्यक्ष नारायण लाल साहू सहित समस्त साहू समाज के पदाधिकारी और सामाजिक जनों का योगदान रहा। मंच संचालन सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य ताराचंद साहू ने किया।

सर्व समाज के उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवा और बुजुर्गों का हुआ विशेष सम्मान

इस अवसर पर युवा सम्मान के तौर पर पत्रकार दीपक यादव, आर्मी के लिए टीकेंद्र साहू, अग्नि वीर के लिए टावेंद्र साहू सम्मानित किए गए। कलश सजा प्रतियोगिता में ममता प्रथम, पायल द्वितीय, आरती तृतीय, रुहेलिन चतुर्थ, यशोदा पंचम और प्रियंका षष्ठम और पिंकी साहू सातवें स्थान पर रही। कुर्सी दौड़ में ममता साहू प्रथम और फातिमा साहू द्वितीय रही। बुजुर्ग सम्मान के तहत गांव के उम्रदराज लोगों में अर्जुन ठाकुर, गोकुल यादव, कोमल देशमुख, समारू साहू, मंगलू साहू, एवन साहू, तोरण लाल साहू, इंद्रोतीन साहू, सूरजा मानिकपुरी, बहुरा बाई मंडावी , बैसाखीन बाई साहू, अघनी बाई, बीशन सेन, राजबाई निर्मलकर, शतरूपा देशमुख आदि सम्मानित किए गए। इस अवसर परिक्षेत्रीय उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार साहू, सचिव पीलू राम साहू, संरक्षक तीलोचन साहू ,ग्राम विकास समिति अध्यक्ष संतोष देशमुख, चंद्रकुमार साहू सहित अन्य भी मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page