November 21, 2024

आदिवासी वनांचल ग्राम मड़ियाकट्टा स्कूल में शिक्षक दिवस समारोह का हुआ आयोजन


बच्चों ने शिक्षको का पुष्प गुच्छ पेन श्रीफल भेंट किए स्वागत सम्मान
शिक्षक ही हमारे जीवन से अज्ञानता के अंधकार को दूर कर उसे ज्ञान के प्रकाश से भरते है,शिक्षक हमें सिर्फ पढ़ाते नहीं,वे हमारे भविष्य को आकार भी देते है। हमें जिम्मेदार नागरिक बनाते हैं।राज्यपाल पुरुस्कृत प्रधान पाठक दयालूराम पिकेश्वर


डौण्डी लोहारा । विकासखंड के आदिवासी वनांचल ग्राम मड़ियाकट्टा शासकीय पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय शिक्षक दिवस समारोह आयोजन हुआ। कार्यक्रम शुभारंभ डाॅ सर्वपल्ली राधाकृष्णन छायाचित्र पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना किए।तत्पश्चात बच्चों ने
शिक्षकों को गुलाल अक्षर तिलक लगाकर एवं पुष्प गुच्छ पेन श्रीफल भेंट कर स्वागत सम्मान किए गए। बच्चों के द्वारा गुरु वंदना प्रस्तुत किए गए।


शिक्षक दिवस अवसर पर राज्यपाल पुरुस्कृत प्रधान पाठक दयालूराम पिकेश्वर ने बच्चों को शिक्षक दिवस के शुभकामनाये देते शिक्षक दिवस महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताए कि बच्चों शिक्षक दिवस का दिन अपने शिक्षकों के प्रति सम्मान व आभार प्रकट करने का दिन है।शिक्षक ही हमारे जीवन से अज्ञानता के अंधकार को दूर कर उसे ज्ञान के प्रकाश से भरते हैं।शिक्षक हमें सिर्फ पढ़ातेनहीं है,वे हमारे भविष्य को आकार भी देते है। और हमें जिम्मेदार नागरिक भी बनाते हैं।


हर किसी के जीवन में शिक्षक का अहम रोल होता है। शिक्षक ही होते है जो हमें सही राह दिखाते है और भविष्य के लिए तैयार करते है। वही शिक्षकों के सम्मान में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाए जाते है।शिक्षक दिवस मनाने की वजह यह थी कि इस दिन महान शिक्षक प्रख्यात विद्वान और देश के पहले उपराष्ट्रपति डाॅ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन होता है। उनके प्रति सम्मान देने के लिए इस दिन को शिक्षक दिवस रूप में मनाए जाते है। इस अवसर पर राज्यपाल पुरुस्कृत प्रधान पाठक दयालूराम पिकेश्वर ने सभी बच्चों शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई संदेश देकर पढ़ाई के प्रति विशेष ध्यान देने की अपील किए। इस अवसर शिक्षक परसराम साहु ,दीनदयाल अटल ,सुनिल कुमार, अलेन्द्र, एवं छात्र छात्रा उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page