राज्यपाल शिक्षक पुरस्कार हेतु चयनित व्याख्याता नरोत्तम यदु को खुमरी पहना कर पारंपरिक तरीके से किया सम्मानित, कोलर मुजगहन पार ठेठवार यादव समाज की अभिनव पहल
ठेठवार यादव समाज रायपुर राज के अध्यक्ष संतोष यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे।
अभनपुर, रायपुर// बालोद जिले के सुदूर वनांचल बाहुल्य क्षेत्र डौंडी ब्लॉक के सेजेस घोटिया के नवाचारी व्याख्याता नरोत्तम यदु गृह ग्राम रवेली ब्लॉक अभनपुर जिला रायपुर का चयन राज्यपाल पुरस्कार होने पर ठेठवार यादव समाज रायपुर राज अंतर्गत कोलर मुजगहन पार के सामाजिक बंधुओं द्वारा उनके गृह ग्राम पहुंच कर पारंपरिक तरीके से खुमरी पहना कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित कोलर मुजगहन पार के समाजिक बंधुओं द्वारा अपनी भावना को प्रकट किया गया कि नरोत्तम यदु गुरूजी का राजयपाल पुरस्कार हेतु चयनित हुआ है जो कि हमारे ठेठवार यादव समाज के लिए गौरव की बात है।
राज्यपाल पुरस्कार एक शिक्षक के अच्छे व्यक्तित्व एवं बेहतरीन शैक्षिक गतिविधियों को देखकर दिया जाता है और ये सारे गुण हमारे नरोत्तम गुरूजी के पास है।
आप एक अच्छे नेतृत्वकर्ता, मिलनसार और नये आयामों के द्वारा समाज में नई क्रान्ति के संचार करने में लगे हुए है
और आज हमें नरोत्तम यदु गुरूजी को सम्मानित करने का अवसर प्राप्त हुआ जो हमारे पार के लिए सौभाग्य की बात है। आप ऐसे ही सम्मान प्राप्त करते रहे और समाज को गौरवान्वित करते रहे।
इन्हीं क्षणों को यादगार बनाने के लिए हमारे कोलर – मुजगहन पार के पदाधिकारियों द्वारा नरोत्तम यदु गुरूजी का सम्मान किया गया जिसमें प्रमुख रूप से रायपुर राज अध्यक्ष संतोष यदु (सलौनी) के साथ-साथ धर्मेंद्र यदु, हरिराम यदु, मेहतर यादव, दौलत राम यदु, उमेंद राम यदु, शंकर यदु, गिरधारी यदु, प्रभू यादव,शिव यदु, रमेश यदु, शैलेंद्र यदु, लीलू यदु सम्मिलित हुए।