एनटीसीएफ कोर मेंबर का शैक्षिक गतिविधि सचिव का दायित्व मिला शिल्पी को, हुई सम्मानित

बालोद। नावेल टीचर्स क्रिएटिव फाउंडेशन द्वारा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर 21 जुलाई को कला केंद्र बालोद में एनटीसीएफ शपथ ग्रहण एवं शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती संगीता सिन्हा विधायक बालोद थी। विशिष्ट अतिथि सुश्री सरिता दीदी ब्रह्मकुमारी प्रजापति बालोद एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अरुण कुमार साहू प्राचार्य सेजेस बालोद कर रहे थे। कार्यक्रम में इस वर्ष सेवानिवृत्ति हुए प्राचार्यों को एनटीसीएफ मानद सम्मान से सम्मानित किया गया।

इसी तारतम्य में एनटीसीएफ कोर मेंबर्स का भी सम्मान हुआ। जिसमें श्रीमती शिल्पी राय शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुआंगोंदी को एनटीसीएफ कोर मेंबर का शैक्षिक गतिविधि सचिव पद पर संगठन के दायित्व प्रभार हेतु मनोनीत कर सम्मानित किया गया। श्रीमती शिल्पी राय के द्वारा श्रीमती संगीता सिन्हा विधायक बालोद को शत वृक्षम अभियान के तहत सिंदूर का पौधा भेंट किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों एवं सेवानिवृत्त प्राचार्यों को भी पौधा भेंट किया गया। इनके द्वारा कुल 300 पौधे लगाए जाने के कारण कार्यक्रम में इन्हें सम्मानित किया गया।

You cannot copy content of this page