November 22, 2024

मुख्यमंत्री के पिता नंद कुमार बघेल पहुंचे परसदा, सरपंच प्रतिनिधि ने कहा सरकार हमारे गांव की उपेक्षा कर रही, लोगों ने रखी सड़क, कॉलेज सहित अन्य मांगे,फिर क्या हुआ देखिये खबर

बालोद। बालोद ब्लॉक के सबसे प्रथम ग्राम व 3 ब्लॉक के सीमा पर बसे हुए ग्राम परसदा (जगन्नाथपुर) में शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे।यहां पर पंचायत प्रशासन व ग्राम वासियों के द्वारा नवनिर्मित गौठान का लोकार्पण कार्यक्रम रखा गया था। ग्राम पहुंचने के पहले ही लोगों ने बकायदा राउत नृत्य व फूलों की वर्षा के साथ नंदकुमार बघेल (राष्ट्रीय अध्यक्ष कुर्मी किसान मजदूर एवं मतदाता जागृति मंच युवा कल्याण समिति) का स्वागत किया। विशेष अतिथि के रुप में जिला पंचायत सदस्य कृतिका साहू, जनपद सदस्य छगन देशमुख, सरपंच संघ के अध्यक्ष अरुण साहू, पूर्व सरपंच मोहन सिंह ठाकुर सहित अन्य मौजूद रहे। अध्यक्षता सरपंच दुरपत बाई गंगबेर ने की। इस दौरान सभी जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।

प्रमुख रूप से सड़क का मुद्दा उठाया गया। सरपंच प्रतिनिधि घुराउ राम साहू ने कहा की हमारे गांव की सड़कें उपेक्षित है। लोग इस रास्ते से गुजरना पसंद नहीं करते हैं। यह 3 ब्लॉक की सीमा में होने के कारण पीडब्ल्यूडी भी ध्यान नहीं देती। वहीं उन्होंने गांव में सीसी रोड का अभाव भी बताया। इसको लेकर उन्होंने कहा कि हमें यकीन है कि मुख्यमंत्री जी इस पर ध्यान देंगे क्योंकि हम उनके पिता जी को ज्ञापन दे रहे हैं और पिता की बात को बेटा टाल नहीं सकता। सभी मुख्य अतिथि का उद्बोधन सुनने को इच्छुक थे लेकिन कुछ कारणवश वे बिना उद्बोधन दिए जल्दबाजी में चले गए, पर जाने से पहले मंच पर सभी के आवेदन को बारीकी से पढ़ते व समझते रहे.

पंचायत प्रशासन द्वारा सर्व समाज सामुदायिक भवन, ग्राम जगन्नाथपुर से परसदा पापरा पहुंच मार्ग को पीएम जीएसवाय में शामिल कर सड़क बनाने, परसदा से पिरिद पहुंच मार्ग को पीडब्ल्यूडी से जोड़ने, गौठान विकास हेतु फंड देने व बस्तर एकीकृत विकास प्राधिकरण के तहत गली सीमेंटीकरण के लिए राशि स्वीकृत करने की मांग रखी।
कॉलेज खुले तो नही रुकेगी पढ़ाई


इसके अलावा सरपंच संघ के अध्यक्ष अरुण साहू व जनपद सदस्य छगन देशमुख में प्रमुख रूप से क्षेत्र में कॉलेज खुलवाने की मांग की। दोनों जन प्रतिनिधि ने कहा कि पूर्व में जगन्नाथपुर में कॉलेज खोले जाने को लेकर प्रस्ताव भी हो चुका था। जगह भी चयनित हो चुका था लेकिन यह खुल नहीं पाया। यहां आस-पास कॉलेज ना होने से बच्चों को बालोद जाने में बहुत परेशानी होती है। बालोद 13 किलोमीटर है तो अर्जुन्दा 17 किलोमीटर दूरी पर है। इससे कई बच्चे 12वीं के बाद आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते। जगन्नाथपुर में अगर कॉलेज खुल जाएगा तो आसपास के 15 गांव के बच्चों को इसका लाभ मिलेगा।

गौठान का लोकार्पण कर देखा वर्मी कंपोस्ट का काम


मुख्य अतिथि श्री बघेल को बकायदा राउत नृत्य व बाजे गाजे के साथ स्वागत सम्मान करते हुए गौठान तक लाया गया। जहां उन्होंने फीता काट कर लोकार्पण किया फिर पूजा अर्चना की। इस दौरान महिला समूह द्वारा बनाया जा रहा है वर्मी कंपोस्ट को भी उन्होंने देखा। महिलाओं के काम की तारीफ की। यहां महिला समूह गोबर के दीये भी बना रही है। मंचीय कार्यक्रम के दौरान रोजगार सहायक संघ द्वारा भी अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। जो विगत दिनों से हड़ताल भी कर रहे हैं।

तो वहीं जिला पंचायत सदस्य कृतिका साहू व कुछ जनप्रतिनिधियों द्वारा शराबबंदी की मांग को लेकर भी अपने उद्बोधन में आवाज उठाई गई। सरकार से विनती की गई इस पर जल्द पहल की जाए। क्योंकि गांव में शराब के चलते कई तरह के अपराधों में वृद्धि हो रही है। इस दौरान कोहंगाटोला के सरपंच पति छगन साहू, एलपी यदुवंशी, विमल साहू (प्रदेश सचिव साहू समाज),चिंताराम साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों द्वारा सौंपे गए ज्ञापन पर यथासंभव पहल करने का आश्वासन श्री बघेल ने दिया।

You cannot copy content of this page