24 जुलाई को कांग्रेसी करेंगे विधानसभा का घेराव, तैयारी हेतु हुई बैठक, जिले से 5000 कार्यकर्ताओं को रायपुर ले जाने की हो रही तैयारी
बालोद। छत्तीसगढ़ राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर 24 जुलाई को विधानसभा का घेराव किया जाना है। जिसकी तैयारी के संदर्भ में बालोद जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के प्रमुख कांग्रेस जनों को अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को रायपुर ले जाने की जिम्मेदारी सौंपी गई। भारतीय जनता पार्टी के शासन आने के बाद पहली बार हो रहे विधानसभा घेराव को लेकर जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है । लगभग 5000 कार्यकर्ताओं के बालोद जिले से विधानसभा घेराव के लिए जाने की तैयारी जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा किया जा रहा है। घेराव को लेकर तैयारी बैठक में मुख्य रूप से एआईसीसी डेलीगेट श्रीमती अनिला भेड़िया विधायक डौंडी लोहारा, पूर्व विधायक संजारी बालोद श्री भैयाराम सिन्हा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव कृष्णा दुबे, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्रीमती चंद्रप्रभा सुधाकर, नगर पालिका दल्ली राजहरा अध्यक्ष शिबू नायर, नगर पालिका बालोद के अध्यक्ष विकास चोपड़ा के साथ ही जिला कांग्रेस कमेटी के समस्त पदाधिकारी विभिन्न मोर्चा प्रकोष्ठों के अध्यक्ष, समस्त ब्लॉक अध्यक्षगण, उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया ने कहा की सभी कार्यकर्ता इस घेराव के माध्यम से ही आगामी पंचायती राज चुनाव एवं नगरी निकाय चुनाव की भी तैयारी में भीड़ जाएं ताकि पूरे बालोद जिला के नगरी निकायों पर कांग्रेस के कार्यकर्ता फिर से काबिज हो सके। वहीं पूर्व विधायक श्री भैया राम सिन्हा ने कहा कि समस्त कार्यकर्ता एकजुट होकर भाजपा की जनविरोधी नीति के खिलाफ संघर्ष करने के लिए तैयार रहे। कांग्रेस इसकी शुरुआत विधानसभा घेराव से कर रही है उसमें हमें अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ सम्मिलित होना है। बैठक को कृष्णा दुबे मिथिलेश निरोटी केदार देवांगन संजय चंद्राकर शिबू नायर, विकास चोपड़ा, अशोक बामेश्वर, चंद्रेश हिरवानी, संतूराम पटेल ,भोजराज साहू, अनिल यादव, कोदूराम दिल्लीवार, प्रशांत बोकाडे, ने भी संबोधित किया। संचालन रतिराम कोसमा ने किया। बैठक में प्रमुख रूप से रामजी भाई पटेल रुखसाना बेगम हसीना बेगम तिगाला अनिल लोढ़ा यज्ञदेव पटेल प्रेमचंद क्षीरसागर कोमेश कोर्राम ओमप्रकाश गजेंद्र सतीश यादव पुनेश्वर साहू जीवराखन साहू रोहित सागर देवेंद्र साहू निर्देश पटेल माधव गिरी, हस्तीमल सांखला, रामेश्वर देशमुख कासीमुद्दीन कुरैशी भूपेश नायक संतोष पांडे रामकुमार शर्मा विवेक मसीह कुमार सिंह कोरेटी संतोष चौधरी परसराम वीडियो आंचल प्रकाश साहू सुनील मल्लिका दिनेश्वर साहू संदीप साहू कैलाश राजपूत रविकांत देशमुख दीनाराम चेलक धनेश्वरी ठाकुर चमेली साहू संतोषी ठाकुर के ईश्वर राव उपस्थित रहे।
रतिराम कोसमा (महामंत्री)
जिला कांग्रेस कमेटी बालोद