Mon. Sep 16th, 2024

सकारात्मक पहल: स्कूली बच्चों के लिए हुआ कैरियर गाइडेंस व बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक लाने सेमीनार

बालोद। ग्रेविटी कोचिंग क्लास के संचालक श्री आशीष सिन्हा द्वारा बुधवार को स्कूली बच्चों के लिए कैरियर गाइडेंस व बोर्ड परीक्षाओं में हम अच्छे अंक कैसे अर्जित करें इस विषय पर के.पी.सिन्हा (शिक्षक मा.शा.घीना) के मुख्य आतिथ्य में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें विशेष अतिथि के रूप में सुश्री जुली शर्मा (एम.एस.सी.रसायन शास्त्र )गोल्ड मेडलिस्ट व सुश्री देविका साहू(एम.एस.सी.रसायन शास्त्र )गोल्ड मेडलिस्ट उपस्थित रहे। श्री के.पी. सिन्हा ने अपने वक्तव्य में श्रद्धावान लभते ज्ञानं सुक्ति पर प्रकाश डालते हुए गुरु के प्रति श्रद्धा रखने पर बल दिया गया।

अपना अनुभव शेयर करते हुए सुश्री जुली शर्मा ने कहा कि हमें स्वयं को मोटिवेट करते हुए अपना लक्ष्य प्राप्ति के लिए निरंतर मेहनत करते रहना चाहिए व रटने की प्रवृत्ति को छोड़कर विषय वस्तु को समझने का प्रयास करने पर जोर दिया।इसी कड़ी में सुश्री देविका साहू ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विषय वस्तु को अपने दैनिक जीवन के अनुभवों से संबंध स्थापित करते हुए समझने का प्रयास करें। अपने जीवन में क्या बनना है उसका लक्ष्य निर्धारण निश्चित रूप से करना चाहिए। इससे अपने कार्य में निरंतरता लाने की अभिप्रेरणा मिलती है। संस्था के गौरव दसवीं बोर्ड परीक्षा में टाप टेन में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र रितिक देवांगन व गणित में 99% अंक अर्जित करने वाले छात्र रोहन विश्वकर्मा व नंदकुमार को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस प्रोग्राम में कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के लगभग 80 बच्चे भाग लिए।

Related Post

You cannot copy content of this page