अंडा से रनचिरई मार्ग में गलत तरीके से बना नाली , घर और गलियों में भर रहा बरसाती पानी
अधिकारी,इंजीनियर व ठेकेदार की लापरवाही सामने आई
संजय साहू, अंडा। अंडा से रनचिरई मार्ग पीडब्लूडी का सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण हो गया है। लेकिन गांव गांव के बस्ती अन्दर में नाली निर्माण किया है उसमें अधिकारी ,इंजीनियर व ठेकेदार द्वारा लापरवाही किया गया है। ग्राम पंचायत सिरसिदा बस्ती अंदर नाली निर्माण किया है। उसमें सड़क ऊपर और नाली निचे बना दिया है। जिससे घरों में बरसात का पानी घुस रहा है। घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधि व शासन प्रशासन से अनुरोध किया है कि ठेकेदार के गुणवत्ताहीन निर्माण पर जांच किया जाए और कार्रवाई करे।
जिससे बारिश के दिनों में ग्रामवासियों,राहगिरों व स्कूली बच्चों को इस गली पर चलना बहुत परेशानी का सामना करना पड रहा है। सिरसिदा के ग्रामीण जन शिकायतकर्ता निर्भय पटेल, गुलाब पटेल, कवल सिंह पटेल, हृदय राम देवांगन, गोकुल पटेल सहित अन्य ग्रामीण जनों ने कहा बालोद जिला के अधिकारी व जनप्रतिनिधि इस नाली निर्माण के लिए कोई सुध नहीं ले रहे हैं।