सोहतरा स्कूल में एक पेड़ मां के नाम पर छायादार पौधे रोपे गए
बालोद । एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत शासकीय प्राथमिक शाला सोंहतरा, संकुल जमरुवा, विकासखंड-बालोद में शाला के शिक्षक व बच्चों ने मिलकर पौधारोपण किया तथा पेड़ लगाएं पर्यावरण बचाएं का संदेश दिया गया। प्रधानपाठक श्री भगवान सिंह यादव ने कहा कि दिनों-दिन बढ़ती गर्मी व घटते जल स्तर को देखते हुए सभी व्यक्तियों को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए तथा पर्यावरण के प्रति बच्चों में बचपन से ही जागरुकता जरूरी है। शिक्षक खिलानंद साहू ने भी पौधा रोपण करने के पश्चात कहा कि सिर्फ पौधा रोपण करने से ही हमारी जिम्मेदारी खत्म नहीं हो जाती,उस पौधे को बड़ा होने तक सुरक्षित रखना भी हमारा दायित्व है नहीं तो कुछ लोग सिर्फ सोशल मीडिया में दिखाने के लिए फोटो खिंचवाने के लिए ही वृक्षारोपण कर देते हैं। आज जलवायु परिवर्तन की चुनौती सबसे बड़ी चुनौती है देश में जगह जगह पानी की कमी का समाचार सुनने को मिलता है इसलिए सभी जनमानस से निवेदन है कि अपने घरों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम जरुर लगाएं तथा जितना हो सके पानी का सदुपयोग करें, पानी व्यर्थ न बहाएं। आज के इस पौधारोपण कार्यक्रम में शासकीय प्राथमिक शाला सोंहतरा के शिक्षकों के साथ साथ सभी बच्चों ने भी अपनी भागीदारी निभाई।