गुरुर में हुआ मतदाता अभिनंदन समारोह, सांसद भोजराज ने पूर्व विधायक भैयाराम को दे दी दुर्योधन की संज्ञा, कहा धर्म का नाश करने के लिए मैं बैगा चुनाव जीत कर आया हूं,,,,,
गुरुर। गुरुर के उप मंडी प्रांगण बोहारडीह में मंगलवार को भाजपा का मतदाता अभिनंदन समारोह और एक पेड़ मां के नाम का विशेष कार्यक्रम हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद भोजराज नाग पहुंचे। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए हाल ही में एक भाजपा पार्षद कुंती सिन्हा के साथ हुई मारपीट के मामले को लेकर कहा कि बहन आप चिंता ना करें। भाजपा आपके साथ है। एक-एक कार्यकर्ता साथ है। सरकार आपके साथ है। अगर किसी के साथ भी ज्यादती होती है तो उस पर जरूर कार्रवाई होगी। हमारे जिले के प्रभारी मंत्री गृह मंत्री विजय शर्मा ने जिस तरह से इस मामले में तत्परता दिखाते हुए थाना प्रभारी को सस्पेंड किया है, आगे भी यदि इस तरह की कोई गलती करता है तो उस पर इसी तरह से कड़ाई से कार्रवाई होगी। उन्होंने पूर्व विधायक भैया राम सिन्हा को दुर्योधन की संज्ञा दी । उन्होंने कहा कि भैयाराम दुर्योधन का प्रतीक है। जिन्होंने माता का अपमान किया है। उन्होंने विशेष अंदाज में कहा कि इस धरती पर चाहे दुर्योधन दुश्शासन या रावण हो या कंस, अगर पाप का घड़ा भरता है तो धर्म की रक्षा करने के लिए भगवान धरती पर आते ही हैं। आप लोगों के आशीर्वाद से मैं एक बैग होकर भी अधर्म की नाश करने के लिए चुनाव जीतकर आया हूं। किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र का यह मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम हुआ है।
मैं सभी देवतुल्य मतदाताओं, जनता जनार्दन और भाजपा के कार्यकर्ताओं और वरिष्ठों को शष्टांग प्रणाम करता हूं ।क्योंकि लोकतंत्र में जनता जनार्दन होता है और जनता के वोट से ही पंच,सरपंच, विधायक और सांसद का चुनाव होता है। कोई भी प्रत्याशी तभी जनप्रतिनिधि बन पाता है। उसके साथ ही एक पेड़ मां के नाम से जो प्रधानमंत्री ने आह्वान किया है वह निश्चित रूप से पर्यावरण को बचाने के लिए स्वच्छ रखने के लिए हमको एक होने की आवश्यकता है। जिस प्रकार से मां की गोदमें आदमी अपना असीम शांति का अनुभव करता है। चैन के नींद सोता है सुख शांति पाता है, उसी प्रकार से आज के भौतिकता भाग दौड़ के युग में पेड़ की छांव में यदि व्यक्ति 1 मिनट भी रुक जाए तो सुकून मिलेगा। वहां अध्यात्म को जागृत करें। हमारे ऋषि मुनि ने भी पेड़ की छांव में जंगलों में अध्यात्म शक्ति अर्जित की थी इसलिए दुनिया को बचाने के लिए पर्यावरण को बचाने के लिए हम सभी को पेड़ लगाने की आवश्यकता है। पार्षद कुंती सिन्हा के साथ जो घटना हुई वह निंदनीय है। हमारे गृह मंत्री ने थाना प्रभारी को सस्पेंड करने का काम किया है। जिन्होंने अपराध दर्ज करने के बजाय लेट लतीफी की। भाजपा की सरकार सुशासन की सरकार है। आने वाले समय में इस प्रकार से जो भी कृत्य गलत काम करेगी सरकार उससे सख्ती से निपटेगी। जिन्होंने भी गलत किया है उसके खिलाफ कानूनन कारवाई की जाएगी।
धर्मांतरण के खिलाफ एकजुट होने की अपील की यशवंत जैन ने
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत जैन ने लोगों को धर्मांतरण के खिलाफ एकजुट होने की अपील की। उन्होंने नवनिर्वाचित सांसद भोजराज का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने अपने इलाके में ईसाई मिशनरी के खिलाफ लड़ाई लड़ी और इसी का परिणाम है कि वह आज धर्म की रक्षा करते जनप्रतिनिधि बने हैं और भाजपा में जीत दर्ज की है। उन्होंने प्रत्येक कार्यकर्ता से कहा कि आने वाले चुनाव में हमें वोट प्रतिशत बढ़ाने पर जोर देना है। समाज के एक-एक व्यक्ति से जुड़े समुदाय से जुड़े और शासन की योजनाओं को प्रत्येक व्यक्ति, शोषित व्यक्ति तक जरूर पहुंचाए ताकि उन्हें लाभ हो। धर्मांतरण को लेकर उन्होंने कहा कि ऐसे मिशनरी के लोग राम की फोटो नहीं रखते, मंगलसूत्र नहीं पहनते तो वे धर्म का पालन नहीं करते। ऐसे लोगों को हमें प्रेम से समझाना है उन्हें वापस से अपने हिंदू धर्म में लाना है। उन्होंने पार्षद कुंती सिन्हा के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर कहा कि इस अन्याय के खिलाफ गृह मंत्री ने सख्ती दिखाई और थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है।
जुआ सट्टा चला रहे हैं पुलिस वाले, कमीशन जाता है विधायक को
इसी तरह भाजपा नेत्री सविता साहू ने भी कहा कि जंगलों में देखते हैं युवा और बच्चे शराब की लत में है। तो वहीं कई जगह जुआ सट्टा का बोलबाला है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यहां तो पुलिस के कर्मचारी भी जुआ सट्टा खिला रहे हैं और कमीशन विधायक तक को भी जा रहा है। थाने वाले भी किसी तरह के रिपोर्ट लिखने से कतराते हैं तो वहीं पूर्व विधायक और वर्तमान विधायक दोनों दादागिरी करने लगते हैं। आयोजन के दौरान प्रमुख रूप से भाजपा के जिला अध्यक्ष पवन साहू, यज्ञदत्त शर्मा, प्रीतम साहू, केसी पवार,राकेश यादव, नंदकिशोर शर्मा, मीना सत्येंद्र साहू, ललिता पीमन साहू, आदित्य दुबे, दुर्गानंद साहू, संध्या अजेंद्र साहू, लल्ला देवांगन सहित अन्य मौजूद रहे।