घर से 70 हजार पार, गांव के व्यक्ति पर संदेह
बालोद| ग्राम डुडिया थाना अर्जुन्दा निवासी नारेन्द्र प्रजापति प्रार्थी नारेन्द्र प्रजापति के घर 12 जुलाई को 70 हजार की चोरी हो गई. उन्होंने बताया कि 12 जुलाई को मैं ईंट छोड़ने ग्राम कठिया सुबह करीबन 7 बजे गया था वहां से करीबन 12 बजे घर वापस आया तो ग्राम कठि़या का मेहत्तर राम हल्बा जो मेरा पूर्व परिचित है मेरे घर आकर मुझसे शराब पीने के लिए 100 रूपये मांगने लगा. जिसे मैंने नहीं दिया और मैं भालूकोन्हा रमेश प्रजापति के ईंट भठठा में काम करने चला गया। मेरी पत्नि सुनीता प्रजापति मेरे छोटे लडके को लेकर नहाने तालाब चली गई। मेरी पत्नि घर वापस आयी तो देखी कि मेरे घर के कमरे से लगा झाला से आकर इंट से बने दिवाल तोड़कर मेरे घर के कमरे में प्रवेश कर दिवाल में टंगा झोला जिसमें 70,000 रू0 मेरे द्वारा इंट बेचकर रखा गया था। किसी के द्वारा चोरी कर ले गया है तब मैं आसपास पता किया तो मुझे गांव के एक व्यक्ति ने जिसका नाम मैं नहीं जानता हुं, चेहरे से पहचानता हुं जो मुझे बताया कि जब तुम्हारे घर में कोई नही था तब मेहत्तर राम हल्बा निवासी कठिया का तुम्हारे भठठा के पास से निकलते देखा हुं बताया। मेरे कच्चे घर के कमरे में झाला से आकर दीवाल तोड़कर घर के अन्दर घुसकर झोले (थैला) में रखा 70,000 रू0 को चोरी कर ले गया है। मुझे पूर्ण शंका है कि मेहत्तर राम हल्बा निवासी कठिया द्वारा मेरे पैसे को चोरी कर ले गया है। शंका मुझे मेहत्तरू राम हल्बा निवासी कठिया के ऊपर इसलिए भी जा रहा हे क्यों कि उसके द्वारा घटना के कुछ देर पहले मेरे पास पैसा मांगने आया था और बार-बार मुझे फोन कर कहां हो करके पुछ रहा था। इसका मतलब यह है कि वह मेरे निवास की चौकसी कर रहा था और कुछ देर पश्चात जब मेरी पत्नि तालाब गई उसी समय यह व्यक्ति सुना पा कर 70,000 हजार रूपये पार कर दिया और जब मेरी पत्नि निवास तालाब से आया तब देखी तो मेरे निवास का दीवाल टुटा था और वहां से पेटी गायब था। जिसकी सूचना देने पर मैं वहां पहुंचा उसके पश्चात मैं उस व्यक्ति को फोन लगा रहा हुं किन्तु उनका फोन बंद आ रहा है जिससे स्पष्ट होता है कि वही व्यक्ति ने चोरी किया है।