खेत बना तालाब: फसल चौपट, किसान परेशान
बालोद| पंचायत व प्रशासन क़ी लापरवाही के चलते पिछले दिनों के बारिश में लाटाबोड़ के कुछ किसानों के खेत तालाब क़ी तरह नजर आ रहे है, वजह है खार के पानी निकासी के रास्ते. मुख्य मार्ग पर जिनकी जमीने थी वो खेत मे घर बना कर पीछे पक्का दीवाल से दबंगई करते हुऐ बंद कर दिये हैं. जिस पर सरपंच को जानकारी देने के बाद भी उनलोगो पर कोई कार्यवाही नहीं किया जाता है. इस विषय पर पिछले कई सालो से किसानो द्वारा अवगत कराया जा रहा है, अब तक कुछ न कुछ विकल्प निकलता रहा है किन्तु अब उक्त दबंगो द्वारा निपट लेने क़ी धमकी देकर पुरे रास्ते बंद कर दिये गए है, जिससे कई एकड़ खेत का बोया हुआ फसल बर्बाद हो गया है. प्रभावित मुख्य किसानो में ग्राम के सोनी साहू, महेन्द्र साहू, रामकुमार साहू, राजू कलिहारी, हेमलाल साहू, व योगेश साहू ने तत्काल जनदर्सन में कलेक्टर को शिकायत कर समस्या पर अविलम्ब कार्यवाही क़ी मांग क़ी है.