November 21, 2024

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स का पांच दिवसीय तृतीय सोपान परीक्षण शिविर का समापन

बालोद| भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ श्री सोमनाथ यादव,राज्य सचिव श्री कैलाश सोनी,जिला शिक्षा अधिकारी श्री पी सी मरकले,एडीपीओ श्री कोसरे जी जिला सचिव श्री के एल गजेंद्र,डीओसी श्रीमती प्रेमलता चंद्राकर के मार्गदर्शन में पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय दुधली जिला बालोद में पांच दिवसीय तृतीय सोपान एवं जांच परीक्षा शिविर का का आयोजन किया गया जिसमें 10 जिलों के पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय के 138 स्काउट्स एवं गाइड्स ने भाग लिया। 05 जुलाई 2024 को शिविर का प्रारंभ हुआ जिसमें भारत स्काउट्स गाइड्स जिला संघ बालोद से 3 प्रशिक्षक के रूप में श्री मिलन सिंह ,श्री विवेक धुर्वे, श्रीमती नोम साहू ने पांच दिवसीय शिविर में अपनी सेवाएं दी प्रथम दिवस बालोद जिला कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल ने आकर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी को भलाई का कार्य करना चाहिए सभी बच्चों से बातचीत किये। व शिविर संचालक श्री पांडे जी सभी कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार किये। शिविर में तृतीय दिन डोंडी लोहारा के ब्लॉक सचिव छगन बंसोर ने बच्चों को भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के बारे में जानकारी दी व स्काउट के माइंड गेम एक्शन सांग उनके द्वारा करवाया गया। श्रीमती सीमा साहू जी ने आकर सभी को भारत स्काउट्स एवं गाइड के गांठो के बारे में विस्तृत जानकारी दी विवेक धुर्वे ने कहा कि भारत स्काउट गाइड में बच्चों को अनुशासित एवं सेवा कार्य के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। मिलन सिन्हा ने भारत स्काउट्स एवं गाइड की विस्तृत कक्षा ली जिसमे बच्चों को सभी पहलुओं के बारे में ज्ञान दिया गया। इन पांच दिनों में जिला संघ बालोद में श्री मिलन सिंह से वह श्री विवेक धुर्वे और श्रीमती नोम साहू ने अपनी 5 दिन में प्रशिक्षण के रूप में प्रशिक्षण के रूप में बच्चों की कक्षा लिए वहाँ उनको भारत स्काउट्स एवं गाइड की बारीकियों को समझाया उसके शिविर के समापन में जिला संघ बालोद के जिला सचिव श्री के एल गजेंद्र,डीओसी श्रीमती प्रेमलता चंद्राकर बालोद ब्लॉक सचिव श्री रूपेंद्र सिन्हा उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page